
Uber New Policy: Uber ने अपनी नई पॉलिसी के तहत ऑटो-रिक्शा राइड्स के लिए डिजिटल पेमेंट बंद कर दिया है। अब ऐप में राइडर्स को नोटिफिकेशन मिलेगा - 'ऑटो अब सिर्फ कैश में' (Auto is now cash-only), जिसका मतलब है कि अब पेमेंट सिर्फ नकद में किया जाएगा।
हालांकि Uber ऐप के जरिए डिजिटल पेमेंट नहीं किया जा सकेगा, लेकिन पैसेंजर चाहें तो सीधे ड्राइवर को UPI के जरिए भुगतान कर सकते हैं। कई ड्राइवर अपने पर्सनल UPI अकाउंट से पेमेंट स्वीकार करते हैं, जिससे कैश की परेशानी से बचा जा सकता है।
Uber ने ऑटो-रिक्शा ड्राइवरों के लिए कमीशन मॉडल की जगह सब्सक्रिप्शन मॉडल लागू किया है। अब ड्राइवरों को प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने के लिए मासिक या साप्ताहिक फीस देनी होगी, लेकिन हर राइड का पूरा किराया वे खुद तय कर सकेंगे।
इस बदलाव का मकसद लोकल राइड-हेलिंग कंपनियों से बढ़ते कॉम्पटीशन को देखते हुए Uber को मजबूत बनाना और ड्राइवरों के ज्यादा कमीशन को लेकर चली आ रही शिकायतों को दूर करना है।
Uber के ये बदलाव भारत में राइड-हेलिंग मार्केट की जरूरतों और चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं, जिससे ड्राइवरों और पैसेंजर्स दोनों को फायदा हो सके।
Published on:
19 Feb 2025 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
