
Underage Bike Riding
अक्सर ही बच्चे छोटी उम्र से ही अपने पिता के वाहन को चलाने की कोशिश करते हैं। इतना ही नहीं, कई बच्चों के पिता भी उन्हें इस जोखिम भरे काम के लिए प्रोत्साहित करते हैं। पर ट्रैफिक के नियम के अनुसार बच्चों के वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर उनके पिता पर जुर्माना लग सकता है। इतना ही नहीं, इसके लिए उनको सज़ा भी हो सकती है।
क्या है ट्रैफिक नियम?
ट्रैफिक नियम के अनुसार ट्रैफिक नियम के अनुसार अगर कोई नाबालिक बिना लर्नर लाइसेंस के कार या बाइक चलाते हुए पकड़ा जाता है तो उसके पिता को जुर्माना भरना पड़ेगा। यह जुर्माना 25,000 रुपये तक हो सकता है। इसके अलावा पिता को 3 साल तक की जेल भी हो सकती है। मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 199A के तहत नाबालिग के पिता को दंडित किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- Royal Enfield फैंस के लिए खुशखबरी, जल्द लॉन्च होगा इसका यह दमदार मॉडल
कौनसे वाहन चला सकते हैं बच्चे?
नियम के अनुसार बच्चे इलेक्ट्रिक वाहन चला सकते हैं, लेकिन 25 की स्पीड तक ही। इसके अलावा बच्चे 100 सीसी से कम का वाहन भी चला सकते हैं। हालांकि ज़्यादातर घरों में 100 सीसी से अधिक का वाहन ही होता है।
यह भी पढ़ें- सीट बेल्ट नहीं लगाना इस तारीख से पड़ेगा महंगा, मुंबई पुलिस ने दी चेतावनी
Published on:
15 Oct 2022 04:34 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
