
Upcoming Hybrid SUVs India: पेट्रोल और डीजल वाहनों पर बढ़ती निर्भरता के बीच, हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भारतीय बाजार में एक स्मार्ट और किफायती विकल्प बनती जा रही है। जहां इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) की मांग धीरे-धीरे बढ़ रही है, वहीं हाइब्रिड कारें पारंपरिक फ्यूल इंजन और इलेक्ट्रिक पावर का संतुलन बनाकर बेहतर माइलेज और कम उत्सर्जन का वादा करती हैं। इसे देखते हुए, भारत की टॉप ऑटोमोबाइल कंपनियां मारुति सुजुकी, टोयोटा, हुंडई, किया और महिंद्रा अपनी नई स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड SUV लॉन्च करने की तैयारी में हैं। आने वाले सालों में, कई नए मॉडल भारतीय सड़कों पर दिखाई देंगे, जो एडवांस टेक्नोलॉजी और बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ ग्राहकों को आकर्षित करेंगे। इस आर्टिकल में, हम भारत में जल्द लॉन्च होने वाली टॉप 8 हाइब्रिड SUVs के फीचर्स, इंजन स्पेसिफिकेशन और संभावित लॉन्च डेट्स के बारे में जानेंगे।
मारुति सुजुकी अपनी इन-हाउस विकसित स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन को फ्रोंक्स कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर के साथ लॉन्च करेगी। हालांकि, इसकी आधिकारिक लॉन्च डेट की घोषणा अभी नहीं हुई है। इस SUV में 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर Z12E पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो स्विफ्ट से लिया गया है। इसे मारुति की नई सीरीज-हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ा जाएगा, जो टोयोटा के एटकिंसन साइकिल इंजन की तुलना में ज्यादा किफायती होगी।
मारुति सुजुकी और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर 2025 की दूसरी छमाही में अपनी मिडसाइज SUV (ग्रैंड विटारा और हाईराइडर) के 7-सीटर वर्जन लॉन्च करने की योजना बना रही हैं। ये दोनों हाइब्रिड SUV 1.5 लीटर, 3-सिलेंडर TNGA एटकिंसन साइकिल इंजन और eCVT गियरबॉक्स के साथ आएंगी। इसमें 79bhp की इलेक्ट्रिक मोटर होगी, जिससे कम्बाइंड रूप से 114bhp की पावर मिलेगी।
होंडा भारतीय बाजार के लिए ZR-V हाइब्रिड SUV पर विचार कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे 2025 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, ZR-V 2.0L e:HEV हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 184bhp की पावर जनरेट करता है। भारतीय मॉडल में भी यही पावरट्रेन मिलने की संभावना है। यह SUV CBU (कंप्लीटली बिल्ट यूनिट) के रूप में भारत लाई जाएगी, जिससे इसकी कीमत प्रीमियम होगी।
किया 2026 में अपनी पॉपुलर मिडसाइज SUV, सेल्टोस का नया जनरेशन मॉडल लॉन्च कर सकती है। इसमें बड़े स्टार पर डिजाइन बदलाव और नए फीचर्स शामिल होंगे। खास बात यह है कि इसे 1.6 लीटर हाइब्रिड पावरट्रेन और AWD सिस्टम के साथ पेश किया जा सकता है। इस पावरट्रेन में 1.6 लीटर टर्बोचार्ज्ड इनलाइन-फोर पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर होगी, जिससे कुल 227bhp की पावर मिलेगी।
हाइब्रिड वाहनों की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए, महिंद्रा 2026 में अपनी पहली स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड SUV, XUV 3XO को लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस SUV को "S226" कोडनेम दिया गया है और इसमें 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसे हाइब्रिड सेटअप के साथ जोड़ा जाएगा। महिंद्रा अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक रेंज एक्सटेंडर हाइब्रिड पर भी काम कर रही है।
कुलमिलाकर, भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर बढ़ रहा है, लेकिन हाइब्रिड कारों की मांग भी लगातार बढ़ रही है। 2025-2027 के बीच कई प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी हाइब्रिड SUV लॉन्च करने जा रही हैं, जिससे ग्राहकों को माइलेज और बेहतर परफॉर्मेंस के ज्यादा विकल्प मिलेंगे।
Published on:
15 Mar 2025 05:03 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
