
Upcoming Kia Cars in India 2025
Upcoming Kia Cars in India 2025: अगर आप आने वाले कुछ महीनों में नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो किआ मोटर्स की अपकमिंग कारों की ये लिस्ट आपके लिए बेहद काम की है। किआ इंडिया अगले एक-दो सालों में भारतीय बाजार में अपनी पकड़ और मजबूत करने जा रही है। कंपनी न सिर्फ इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कदम रखने जा रही है, बल्कि पेट्रोल और हाइब्रिड ऑप्शन के साथ भी कई नए मॉडल्स ला रही है। तो आइए जानते हैं, किआ की वो 4 गाड़ियां जो 2025-26 में भारतीय सड़कों पर नजर आएंगी।
किआ की मशहूर एमपीवी कैरेंस का नया फेसलिफ्ट वर्जन 'Clavis' नाम से आएगा। इसका पहला टीजर हाल ही में सामने आया है जिसमें नए 3-पॉड एलईडी हेडलैम्प्स, बदला हुआ फ्रंट बंपर और ज्यादा आकर्षक ग्रिल देखने को मिली है। इतना ही नहीं, इसमें पैनोरमिक सनरूफ और ADAS जैसे फीचर्स भी मिलने वाले हैं। Clavis की लॉन्च डेट 8 मई 2025 तय की गई है।
किआ बहुत जल्द भारतीय बाजार में अपनी पहली EV एमपीवी 'Carens EV' लॉन्च कर सकती है। यह कार जून 2025 में आने की संभावना है। टेस्टिंग के दौरान यह कार पहले ही भारतीय सड़कों पर दिखाई दे चुकी है। दावा किया जा रहा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर यह EV करीब 400 किमी या उससे अधिक की रेंज दे सकती है।
Kia Syros के इलेक्ट्रिक वर्जन पर भी कंपनी तेजी से काम कर रही है। माना जा रहा है कि यह कार 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में बाजार में आ सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह इलेक्ट्रिक SUV भी सिंगल चार्ज में लगभग 400 किमी की रेंज ऑफर करेगी। इसका सीधा मुकाबला Tata Nexon EV और Mahindra XUV400 EV जैसी कारों से होगा।
Kia Seltos का नया अवतार जल्द भारत में आने वाला है, लेकिन इस बार कंपनी इसे हाइब्रिड वर्जन में भी पेश करने की योजना बना रही है। इसमें 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम दिया जा सकता है। उम्मीद है कि Seltos Hybrid को 2026 में लॉन्च किया जाएगा।
Updated on:
05 May 2025 09:52 am
Published on:
05 May 2025 09:51 am
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
