13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Level 2 ADAS के साथ आएगी MG Windsor Pro EV, सेफ्टी फीचर्स का हुआ खुलासा

MG Windsor Pro EV: इस SUV की एक्स-शोरूम कीमत 17 से 20 लाख रुपये के बीच हो सकती है। इसका सीधा मुकाबला Tata Nexon EV Long Range और Hyundai Creta EV से होगा।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

May 04, 2025

MG Windsor Pro EV

MG Windsor Pro EV

MG Windsor Pro EV: एमजी मोटर इंडिया 6 मई 2025 को अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV Windsor Pro EV लॉन्च करने जा रही है। इस गाड़ी को हाल ही में बिना किसी कवर के देखा गया, जिसमें पीछे की तरफ ADAS बैज भी मौजूद था। कंपनी ने अब ऑफिशियली इस बात की पुष्टि कर दी है कि इसमें लेवल-2 ADAS तकनीक मिलेगी।

Windsor Pro EV में लेवल-2 ADAS के तहत कुल 12 एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे, जिनमें ट्रैफिक जाम असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग जैसे फीचर्स शामिल हैं। ये फीचर्स ड्राइवर को ऑडियो, विजुअल और हैप्टिक अलर्ट के जरिए चेतावनी देंगे।

रेंज होगी ज्यादा, बैटरी होगी बड़ी

इस गाड़ी में बड़ा बैटरी पैक मिलेगा जो स्टैंडर्ड मॉडल से ज्यादा रेंज देने में सक्षम होगा। स्टैंडर्ड मॉडल की रेंज 332 किमी है, Windsor Pro EV से 450+ किमी की रेंज की उम्मीद की जा रही है। इसमें संभवतः ZS EV वाले 50.3 kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जाएगा।

V2L और V2V टेक्नोलॉजी भी होगी

Windsor Pro EV में Vehicle-to-Load (V2L) और Vehicle-to-Vehicle (V2V) टेक्नोलॉजी दी जाएगी। V2L की मदद से कार से लैपटॉप, कॉफी मेकर, एयर-कंडीशनर जैसे डिवाइस चार्ज किए जा सकते हैं, वहीं V2V के जरिए दूसरी इलेक्ट्रिक कार को भी चार्ज किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- MG Motor ने फिर बढ़ाई Hector Plus की कीमत, जनवरी के बाद अब मई में ग्राहकों को झटका, यहां देखें हर वेरिएंट का प्राइस

लग्जरी फीचर्स से भरपूर होगी EV

इस इलेक्ट्रिक SUV में 18-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स, स्मार्ट फ्लश डोर हैंडल, 135 डिग्री रीक्लाइन वाली Aero-Lounge सीटें, 9-स्पीकर Infinity ऑडियो सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पैनोरमिक ग्लास रूफ और 256 कलर एंबिएंट लाइटिंग जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे।

बड़ा टचस्क्रीन और स्मार्ट कनेक्टिविटी

Windsor Pro EV में 15.6-इंच का GrandView टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा, जो वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay को सपोर्ट करेगा। इसमें 80 से ज्यादा i-Smart कनेक्टेड फीचर्स और वॉयस कमांड भी मिलेंगे। साथ ही इसमें 6 एयरबैग स्टैंडर्ड मिलने की उम्मीद है।

कीमत और मुकाबला

इस SUV की एक्स-शोरूम कीमत 17 से 20 लाख रुपये के बीच हो सकती है। इसका सीधा मुकाबला Tata Nexon EV Long Range और Hyundai Creta EV से होगा।

ये भी पढ़ें-UP में नकली हेलमेट पर सख्ती: पहनने और बेचने पर दर्ज होगी FIR