21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फ्री सर्विस खत्म होने पर कैसे रखें कार का ध्यान? जानिए आसान टिप्स

Car Care At Home: नई कार की खरीद पर कंपनी की तरफ से एक तय समय तक फ्री सर्विस का ऑफर दिया जाता है। इस दौरान कार में कोई परेशानी होने या किसी तरह की ज़रुरत महसूस होने पर उसकी फ्री सर्विस करवाई जा सकती है। पर यह तय समय अवधि खत्म होने पर कार की सर्विस का खर्च खुद उठाना पड़ता है। पर कुछ बातों का ध्यान रखकर परेशानी से बचा जा सकता है।

2 min read
Google source verification
car_care_at_home.jpg

Car Care at home

नई कार खरीदने पर कंपनी की तरफ से कस्टमर्स को कई बेनिफिट्स मिलते हैं। इनमें से एक बेनिफिट तय समयावधि तक फ्री कार सर्विसिंग भी शामिल है। इससे कस्टमर को काफी फायदा मिलता है। पर एक निश्चित समय के बाद कार की फ्री सर्विस की सुविधा खत्म हो जाती है। ऐसे में इस समयावधि के खत्म होने के बाद कार सर्विसिंग का खर्चा खुद ही उठाना पड़ता है। इसलिए कार का ध्यान रखने के लिए कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। इससे बिना फ्री सर्विसिंग के भी कार की सही केयर संभव है।

फॉलो करें ये आसान टिप्स

नई कार पर मिलने वाली फ्री सर्विस की समयावधि खत्म होने पर कुछ आसान टिप्स को फॉलो किया जा सकता है। इन आसान टिप्स को फॉलो करके कार की सही केयर की जा सकती है। आइए जानते हैं उन आसान टिप्स के बारे में।

1. कार का रखें पूरा ध्यान

घर पर और ड्राइव करते समय कार का पूरा ध्यान रखना चाहिए। इससे कार की केयर सही होती है।

2. टाइम टू टाइम करें वॉश

कार को टाइम टू टाइम वॉश करते रहना चाहिए। इससे कार की कंदीशन सही बनी रहती है। साथ ही सर्विसिंग की ज़रुरत भी कम होती है जिससे खर्चा बचता है।


यह भी पढ़ें- Valentine's Day पर ड्राइव करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियाँ, चुकानी पड़ सकती है बड़ी कीमत

3. टाइम टू टाइम करें चेक-अप


कार का टाइम टू टाइम चेक-अप करते रहना चाहिए। इसके लिए ज़रुरी है कार के इंजन और इससे जुड़े अन्य पार्ट्स की सही जानकारी हो। साथ ही अच्छी क्वालिटी के इंजन ऑयल और कूलेंट का भी इस्तेमाल करना चाहिए। इससे कार की फ्री कराने की समयावधि खत्म होने पर भी कार की सही केयर संभव है।

4. एक्सटेंडेड सर्विस पीरियड

एक्सटेंडेड सर्विस पीरियड कार की केयर का वो आसान तरीका है जिसके ज़रिए कार की फ्री सर्विसिंग की समयावधि खत्म होने पर भी चिंता की ज़रुरत नहीं होती। कार पर मिलने वाली फ्री सर्विस की समयावधि को एक्सटेंड करके इस सुविधा का फायदा उठाया जा सकता है और कार की केयर की जा सकती है। हालांकि यह तरीका फ्री नहीं है।

यह भी पढ़ें- Audi Q3 Sportback: ऑडी की नई लग्ज़री कार हुई देश में लॉन्च, मिलेंगे शानदार फीचर्स और कीमत होगी इतनी