29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेट्रोल गाड़ी में गलती से भरवा लें डीजल तो घबराएं नहीं तुरंत करें ये काम

नई गाड़ियों के इंजन काफी सेंसटिव होते हैं।जैसे ही गलत फ्यूल गाड़ी के अंदर पहुंचता है इंजन रिएक्ट करता है। अगर आपको गाड़ी स्टार्ट

2 min read
Google source verification
petrol gadi

पेट्रोल गाड़ी में गलती से भरवा लें डीजल तो घबराएं नहीं तुरंत करें ये काम

नई दिल्ली: गाड़ियों की बढ़ती संख्या के बीच गलत ईंधन भरने की घटनाएं भी आम हो गई हैं।कई बार ऐसा देखा जाता है कि पेट्रोल गाड़ी में गलती से डीजल भर दिया जाता है। वैसे इन घटनाओं के सामने आने के बाद लोग सजग होकर फ्यूल भरवाते हैं लेकिन अगर फिर भी सभी सावधानियों के बावजूद गलती हो जाए तो ?

बेफिक्र होकर कैब में सफर कर सकेंगी महिलाएं क्योंकि जुलाई महीने से टैक्सियों में नहीं लगेगा...

नई गाड़ियों के इंजन काफी सेंसटिव होते हैं।जैसे ही गलत फ्यूल गाड़ी के अंदर पहुंचता है इंजन रिएक्ट करता है। अगर आपको गाड़ी स्टार्ट करने से पहले ही अपनी गलती का अहसास हो जाए तो गाड़ी को स्टार्ट न करें।गाड़ी को धक्का लगाकर साइड में पार्क करें और सर्विस सेंटर पर कॉल करके हेल्प मंगवाएं।मकैनिक फ्यूल टैंक को निकालकर आसानी से पूरे टैंक की अच्छी तरह से सफाई करने के बाद वापस लगा देंग। इस तरह से आपकी गाड़ी को कोई नुकसान नहीं होगा।

इस तरह जानें कि गाड़ी में भर चुका है गलत ईंधन

इन कारों के हवाले है अंबानी परिवार की सिक्योरिटी की जिम्मेदारी

अगर आपको अहसास ही न हो कि आपकी गाड़ी में गलत ईंधन भरा जा चुका है और आप गाड़ी चला दें तब। उस हालात में पैनिक न क्रिएट करें बल्कि कुछ आसान तरीकों से आप जान सकते हैं कि गाड़ी में गलत फ्यूल भर चुका है।
1-डीजल, पेट्रोल की तुलना में ज्यादा चिपचिपा होता है और ये फ्यूल पाइप को गाम कर देगा. ऐसा होने पर गाड़ी में काफी ईंधन होने के बावजूद गाड़ी स्टार्ट होने में दिक्कत करती है। अगर ऐसा हो तो क्रास चेक करें कि क्या गाड़ी में गलत ईंधन पड़ा है।
2-अगर किसी तरह गाड़ी के इंजन तक डीजल पहुंच जाता है तो भी गाड़ी से अजीब सा सफेद धुआं निकलेगा।डीजल आसानी से नहीं जलता और यही वजह है कि जर्क लगने के साथ इंजन स्टार्ट होने में दिक्कत देगा जो आपके लिए इस बात का संकेत है कि गाड़ी में गलत ईंधन पड़ चुका है।

डीजल गाड़ी में पेट्रोल भर जाए तब करें ये-

इसके विपरीत डीजल गाड़ी में पेट्रोल भरने पर तुरंत अहसास नहीं होता क्योंकि पेट्रोल आसानी से जलता है। आपको गाड़ी स्टार्ट करने में भी कोई दिक्कत नहीं होती बल्कि कुछ किमी चलाने के बाद ही आपको पता चलेगा कि गलत ईंदन पड़ गया है।अगर ऐसा होता है तो घबराए नहीं । वक्त रहते गाड़ी को बंद करें और मकैनिक की मदद से फ्यूल टैंक को साफ करें अगर पेट्रोल इंजन तक पहुंच गया है तो इंजन के पार्ट्स को ड्रेन कर सकते हैं लेकिन पेट्रोल इंजन गाड़ी होने पर पार्ट को बदलने की नौबत आती है ।

Story Loader