19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अचानक कार के ब्रेक फेल हो जाने पर करें ये काम, बच सकती है जान

अगर गाड़ी चलाते वक्त उसके ब्रेक Car Break Fail फेल हो जाते हैं आपको सबसे पहले धैर्य रखना बहुत जरूरी है तभी आप उस स्थिति पर काबू कर पाएंगे।

2 min read
Google source verification
Car Break Fail

इंसान कब बीमार पड़ जाए इसके बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। आजकल अचानक दिल का दौरा पड़ता है और इंसान मौत के मुंह में चला जाता है। ऐसा ही कुछ मशीनों के साथ भी होता है वो कब खराब पड़ जाएंगी इसके बारे में कोई कुछ नहीं कह सकता है। गाड़ी सड़क पर चलेगी तो खराब भी होगी और उसे ठीक भी करवाया जाएगा, लेकिन अगर रास्ते में कार के ब्रेक फेल (Car Break Fail) हो जाएं तो ऐसी स्थिति में क्या किया जाए, किसी को कुछ भी अंदाजा नहीं होता है और आमतौर पर सभी लोग दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। आज हम यहां ऐसी स्थिति में काबू पाने के लिए कुछ बेहतरीन टिप्स बता रहे हैं।

कार के ब्रेक फेल हो जाने पर स्पीड को धीरे करना चाहिए। इसके लिए धीरे-धीरे न्यूनतम गियर पर ले आएं और स्पीड अपने आप कम होने लगेगी।

सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों और वाहनों को संकेत दें कि आपकी गाड़ी नियंत्रण से बाहर है। इसके लिए हजार्ड लाइट्स और हेडलाइट ऑन कर दें और लगातार हॉर्न बजाते रहें। इससे आस-पास चलने वालों लोगों को पता लग जाएगा और आपको नुकसान नहीं होगा।

ब्रेक पैडल को बार-बार दबाते रहें, शायद ब्रेक प्रेशर के बाद अपने आप चलने लग जाए। एसी को फुल पर कर दें, सभी हेडलाइट, टेल लाइट और सभी चीजों को चालू कर दें। इससे पावर कम होने लगेगी और स्पीड पर इसका असर आएगा।

जब कार की स्पीड थोड़ी कम होने लगे तो हैंड ब्रेक को खीचें, लेकिन ऐसा करते वक्त सावधानी बरतनी बहुत ज्यादा जरूरी है, क्योंकि ऐसी स्थिति में कार बेकाबू भी हो सकती है।

सड़के के किनारे-किनारे पर ही गाड़ी चलाएं, क्योंकि किनारे पर कच्ची सड़क होती है। जिससे गाड़ी की गति कम हो जाती है और अगर कहीं कीचड़ या रेत है तो गाड़ी को उसमें ला जाएं इससे स्पीड पर बहुत फर्क पड़ेगा।