
Maruti Suzuki Invicto vs Toyota Innova Hycross
Maruti Suzuki Invicto vs Toyota Innova Hycross: मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे महंगी कार इनविक्टो को हाल ही में लॉन्च किया है। मारुति सुजुकी इनविक्टो ऑटोमेकर के प्रीमियम नेक्सा लाइनअप की लेटेस्ट कार है। यह मारुति सुजुकी और टोयोटा के ग्लोबल पार्टनरशिप के तहत टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर बेस्ड है। मारुति सुजुकी ने इसको प्रीमियम डिजाइन और शानदार फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में पेश किया गया है। आइए जानते हैं कि मारुति सुजुकी इनविक्टो और टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस में कैसे सी एएमपी बेहतर है।
डिजाइन और फीचर्स
इन दोनों एएमपी की डिजाइन और फीचर्स की बात करें तो, मारुति इनविक्टो में में री डिजाइंड नए ग्रिल,आगे और पीछे बंपर्स, सिग्नेचर नेक्सा थ्री-ब्लॉक एलईडी हेडलैम्प्स, रैपअराउंड एलईडी टेललाइट्स और नए डिज़ाइन के अलॉय वील्स दिए गए हैं।
फीचर्स की बात करें तो, इनविक्टो में एंड्राइड सपोर्ट के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, एक पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, छह एयरबैग समेत कई सारे बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। लेकिन, इसमें एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) नहीं दिया गया है जो इनोवा हाइक्रॉस पर में मिलता है।
यह भी पढ़ें: Tata Safari facelift का इंटीरियर हुआ लीक, नए इंजन के साथ देगी दस्तक
कीमत
मारुति सुजुकी इनविक्टो की कीमत एक्स शोरूम 24.79 लाख रुपये से 28.42 lakh रुपये के बीच में है। वहीं दूसरी ओर टोयोटा हाईक्रॉस की एक्स शोरूम कीमत 18.55 लाख रुपये से लेकर 29.99 लाख रुपये तक है। मारुति सुजुकी इनविक्टो तीन वेरिएंट के साथ आती है, जबकि टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस 10 अलग वेरिएंट में आती है।
दोनों गाड़ियों की डाइमेंशन
बता दें कि दोनों एएमपी मारुति सुजुकी इनविक्टो और टोयोटा इनोवा हाईक्रास सात और आठ सीटर ऑप्शन के साथ उपलब्ध हैं। इसमें डाइमेंशन की बात करें तो दोनों गाड़ियों में ज्यादा अंतर नहीं है। इनविक्टो की लंबाई 4,755 mm है, 1,850 mm चौड़ाई है और 1,790 mm ऊंचाई है। वहीं इसका व्हीलबेस 2,850 mm का है। जबकि टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की लंबाई 4,755, चौड़ाई 1,845 और ऊंचाई 1,785 mm है साथ ही इसका व्हीलबेस 2,850 mm का है।
यह भी पढ़ें: TATA अपनी 3 मोस्ट अवेटेड SUVs को जल्द करेगी लॉन्च, जानें पूरी डिटेल्स
Updated on:
28 Jul 2023 12:44 pm
Published on:
28 Jul 2023 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
