24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टैंक और फाइटर प्लेन जैसी पावर वाली दुनिया की सबसे महंगी SUV, देखें तस्वीरें

टैंक जैसी दिखने वाली एसयूवी का डिजाइन फोर्ड के एक ट्रक पर बेस्ड है। कार्लमन किंग (karlmann king) एसयूवी को कस्टमाइज करके बनाया गया है।

2 min read
Google source verification
 Karlmann King

आज तक आपने दुनिया में बहुत सी बेहतरीन और दमदार एसयूवी देखी होंगी, लेकिन हम आपको जिस खतरनाक एसयूवी के बारे में बता रहे हैं वो दुनिया में सबसे ज्यादा पावरफुल है। इस टैंक जैसी दिखने वाली एसयूवी का डिजाइन फोर्ड के एक ट्रक पर बेस्ड है। एसयूवी का मतलब भी यही है कि एक ऐसी कार, जो दिखने में दमदार हो और चलाने में काफी ज्यादा पावरफुल लगे। इस कार्लमन किंग (karlmann king) एसयूवी को कस्टमाइज करके बनाया गया है। आइए जानते हैं कैसी दुनिया की सबसे ज्यादा वजनदार और पावरफुल एसयूवी।

 Karlmann King

इस कस्टमाइज एसयूवी को फोर्ड एफ-550 कमर्शियल ट्रक से बनाया गया है। इस एसयूवी का डिजाइन स्टील्थ फाइटर से मिलता जुलता है।

 Karlmann King

इस शानदार एसयूवी का कुल वजन 6 हजार किलो है।

 Karlmann King

इस एसयूवी में 6.8 लीटर का वी10 इंजन है जो 400 बीएचपी की पावर जनरेट करता है।

 Karlmann King

इस एसयूवी की अधिकतम स्पीड 140 किमी प्रति घंटा है।

SUV

इस एसयूवी को बाहर से देखने पर ऐसा लगता है जैसे ये कोई टैंक हो, लेेकिन ये एक पावरफुल एसयूवी है।

 Karlmann King Suv

इस एसयूवी की कीमत लगभग 13 करोड़ रुपये है।