
Yamaha Electric Scooter: अब एक के बाद एक बड़ी टू-व्हीलर कंपनियां भी देश में एलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करने में लगी हैं। अभी हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प ने अपने नए Vida ब्रांड के तहत 2 नए स्कूटर को पेश किये हैं। अब इसी रेस में यामाहा भी उतर रही है। कंपनी जल्द ही भारत में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने की तैयारी कर रही है। आपको बता दें कि कंपनी 2023 में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर सकती है। जिसका सीधा मुक़ाबला Hero, TVS,Ola और Ather इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा। जानकारी के मुताबिक Yamaha नियो (Neo) नाम से इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर सकती है। आइए आपको इससे जुड़ी जानकारी देते हैं।
ऐसा होगा डिजाइन
यामाहा के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन मैक्सी स्टाइल में होगा,जिसमें एलईडी हेडलैंप और टेललैंप, चौड़े एलॉय व्हील्स, कम्फ़र्टेबल सीट और 27-लीटर अंडरसीट स्टोरेज के साथ-साथ कई और ख़ासियत भी मिल सकती है।
इंजन पावर
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के इंजन की बात करें तो ग्लोबल मॉडल की तरह इसमें भी 50.4 वॉल्ट और 19.2 वॉल्ट के दो बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है। यह 2.5 किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़े मिलेंगे। यामाहा का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 70 किमी की रेंज देने में सक्षम होगा।
फीचर्स
Yamaha Electric Scooter में कई शानदार फीचर्स मिलने की उम्मीद है,जिसमें LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्मार्ट की इंटीग्रेशन, एबीएस, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और एक रियर मोनोशॉक, डिजिटल डिस्प्ले शामिल है। इसके साथ ही राइडर सुरक्षा के लिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आगे की तरफ Disc ब्रेक और पीछे के पहियों में ड्रम ब्रेक भी मिल सकते हैं।
कीमत
यामाहा इलेक्ट्रिक स्कूटर को यूरोपीय बाजार में 3,099 यूरो (करीब 2.58 लाख रुपये) की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। वहीं उम्मीद है कि भारत में इस स्कूटर की कीमत करीब 2.50 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।
Published on:
10 Nov 2022 02:29 pm
बड़ी खबरें
View Allइलेक्ट्रिक व्हीकल्स
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
