18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवराज सिंह का कार कलेक्शन देख कर फटी रह जाएंगी आपकी आंखें

क्रिकेटर युवराज सिंह Yuvraj Singh को क्रिकेट के अलावा लग्जरी कारों का शौक है। उनके गैराज में ऑडी, बीएमडब्ल्यू, पोर्शे और लैंबोर्गिनी जैसी कारें हैं।

2 min read
Google source verification
Yuvraj singh

दमदार क्रिकेटर युवराज सिंहYuvraj Singh को क्रिकेट के अलावा लग्जरी गाड़ियों का बहुत ज्यादा शौक हैय़ उनके गैराज में ऑडी, बीएमडब्ल्यू और पोर्शे से लेकर लैंबोर्गिनी जैसी स्पोर्ट्स कारें भी मौजूद हैं।

दमदार क्रिकेटर युवराज सिंह के बारे में पूरी दुनिया जानती है कि जब उनका बल्ला चलता है तो अच्छे-अच्छे गेंदबाजों के पसीने छूट जाते हैं। युवराज सिंह क्रिकेट जगत में वो नाम हैं, जिन्होंने 6 गेंदों पर 6 सिक्सर मारने का विश्व रिकॉर्ड कायम किया था। युवराज को क्रिकेट के अलावा भी किसी और चीज का शौक है और वो शौक है लग्जरी कारों का, जी हां युवराज सिंह के पास दुनिया की बेहतरीन लग्जरी और स्पोर्ट्स कार मौजूद हैं। आइए युवराज सिंह के कार कलेक्शन के बारे में जानते हैं।

होंडा सिटी (Honda City)
आज महंगी-महंगी लग्जरी कारों में घूमने वाले युवराज सिंह की पहली कार होंडा सिटी थी। शुरुआत में उनके पास ये कार थी और आज भी उनके पास ये कार मौजूद है।

बीएमडब्‍ल्यू एम5 (BMW M5)
यूवी के पास बीएमडब्‍ल्यू एम5 कार है। इस कार में 4395 सीसी का दमदार इंजन है जो कि 592 बीेचपी की पावर और 750 एनएम का टार्क जनरेट करता है। इस कार का माइलेज 9.5 किमी प्रति लीटर है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.68 करोड़ रुपये है।

बीएमडब्‍ल्यू एम3 (BMW M3)
बीएमडब्ल्यू की इस शानदार कार में 2979 सीसी का दमदार इंजन है जो कि 431 बीएचपी की पावर और 550 एनएम का टार्क जनरेट करता है। ये कार प्रति लीटर में 10.75 किमी का माइलेज देती है। इस लग्जरी कार शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.52 करोड़ रुपये है।

ऑडी क्‍यू7 (Audi Q7)
युवराज सिंह को वर्ल्‍ड कप में शानदार प्रदर्शन के लिए ऑडी ने अपनी दमदार एसयूवी ऑडी क्‍यू7 गिफ्ट में दी थी। ऑडी क्यू7 में 2967 सीसी का दमदार इंजन है जो कि 241.4 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। इस लग्जरी एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 80 लाख रुपये है।

लैंबोर्गिनी गलार्डो (Lamborghini Gallardo)
युवराज सिंह के पास स्पीड की मास्टर लैंबोर्गिनी कार भी मौजूद है। लैंबोर्गिनी गलार्डो में 5204 सीसी का दमदार इंजन है जो कि 570 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। इस स्पोर्ट्स कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है।

पोर्शे 911 (Porsche 911)
युवराज सिंह को टी-20 वर्ल्ड कप में 6 सिक्सर मारने के लिए आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने महंगी लग्जरी कार पोर्शे 911 गिफ्ट में दी थी। ललित मोदी के बेटे रुचिर मोदी ने इस बात को एक इंटरव्यू में बताया था।


बड़ी खबरें

View All

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग