
महिला सिपाही के साथ ट्रेन में हुई थी दरिंदगी।
Woman Constable Attack Case: विशेष पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था की ओर से एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई है। इसमें कहा गया है कि प्रयागराज के सोरांव के भदरी गांव की रहने वाली सुमित्रा पटेल बीती 30 अगस्त को फाफामऊ से सरयू एक्सप्रेस में सवार हुई थीं। वह अयोध्या के हनुमानगढ़ी में ड्यूटी करने जा रही थीं। ट्रेन में मनकापुर से अयोध्या के बीच रात में किसी ने उनपर हमला किया। इसमें उनका चेहरा तक क्षत-विक्षत हो गया। अयोध्या स्टेशन पर ट्रेन की बर्थ के नीचे उन्हें अर्धनग्न मरणासन्न हाल में पाया गया था।
विशेष पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के संबंध में जानकारी देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। इनकी पहचान भी गुप्त रखी जाएगी। इसके लिए एसटीएफ के तीन अधिकारियों के मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं। संबंधित व्यक्ति एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक को 9454401210, पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ को 9454401828, एसटीएफ के विवेचक यानी जो इस केस की जांच कर रहे हैं उनके मोबाइल नंबर 9454402257 पर इसकी सूचना दे सकता है।
इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पुलिस को पीड़ित महिला का बयान दर्ज करने का निर्देश दिया है। उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि पीड़िता की चिकित्सा जांच हो। टीम में तीन महिला रोग विशेषज्ञ, एक सर्जन और एक मेडिसिन के डाक्टर होंगे। जांच टीम को रेलवे अधिकारियों की सहायता भी मिलेगी। अदालत ने कहा कि बयान और साक्ष्य की जांच के बाद परिणाम तेजी से आएगा।
Updated on:
16 Sept 2023 05:24 pm
Published on:
16 Sept 2023 05:07 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
