
नव वर्ष 2022 पर 10 लाख श्रद्धालु पहुंचे अयोध्या
अयोध्या. राम मंदिर निर्माण के साथ देश में धार्मिकता का भी माहौल बढ़ता जा रहा है अभी तक जहां इस नव वर्ष को मनाने के लिए युवा गार्डन में घूमना व विभिन्न प्रकार के पार्टियों को ऑर्गेनाइज करते रहे हैं तो वहीं अब युवाओं में भगवान के प्रति आस्था बढ़ती जा रही है जिसका नजारा आज अयोध्या में देखने को मिला. आज सुबह से ही दूरदराज से युवा और उनका परिवार भगवान के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं।
श्रद्धालुओं की सुविधाओं मे सिर्फ प्रसासन की खाना पूर्ति
अयोध्या के हनुमानगढ़ी पर सुबह से ही लाखों श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा है। आज से नए वर्ष 2022 का प्रारंभ हनुमान जी के प्रमुख दिन शनिवार से शुरू हो रहा है इसलिए लाखों श्रद्धालु अपने परिवार के प्रति आस्था लेकर भगवान के दर्शन और भजन में लगे हुए हैं। जिसको लेकर अयोध्या में लगभग 10 लाख श्रद्धालुओं पहुंचे हैं। लेकिन प्रशासनिक व्यवस्थाएं सिर्फ खानापूर्ति करते हुए नजर आ रही हैं। अयोध्या के सभी मार्गों पर वाहनों को रोक दिया गया है लेकिन लाखों की संख्या में मंदिर पहुंच रहे श्रद्धालु के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं बनाई गई।
नए वर्ष की शुरुवात के लिए अयोध्या पहुँच रहे है श्रद्धालु
अयोध्या आए श्रद्धालु आनंद गुप्ता ने कहा कि आज नए वर्ष के शुभ अवसर पर हम सभी परिवार के साथ हनुमान गरीब सहित अन्य मंदिरों पर दर्शन पूजन के लिए आए हुए हैं और इस बार अपने इस नए वर्ष की शुरुआत भगवान श्रीराम के नगरी से कर रहे हैं। तो वही कहा कि आज भगवान से यह कामना किया गया है कि इस कोरोना महामारी देश और दुनिया से समाप्त कर लोगों को सुख और समृद्धि प्रदान करें।
वही श्रद्धालु राजेश सिंह ने कहा कि आज नए साल पर भगवान को प्रसाद खिलाने के लिए अयोध्या आए हैं और बड़ी संख्या में लोग भगवान को प्रसाद खिलाने के लिए यहां पर एकत्रित है वही बताया कि यहां पर भी अधिक हो गया है जिसके कारण बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
Published on:
01 Jan 2022 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
