Video: गुजरात से़ 108 फिट की धूप अगरबत्ती अयोध्या के लिए रवाना, वीडियो आया सामने
गुजरात के वडोदरा से श्रीराम मंदिर के लिए विश्व की सबसे बड़ी धूप अगरबत्ती ट्रक से रवाना हुई। अयोध्या में श्रीराम मंदिर का 22 जनवरी को उद्घाटन होगा। इसका वीडियो सामने आया है।