19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या में शुरू हुई 14 कोसी परिक्रमा, लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

अयोध्या की चौदह कोसी परिक्रमा शुरू हो चुकी है। सुरक्षा के लिहाल से अयोध्या को पांच जोन और 11 सेक्टरों में विभाजित कर चप्पे-चप्पे पर पुलिस को तैनात किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
14_kosi_1.jpg

अयोध्या की चौदह कोसी परिक्रमा में भाग लेते श्रद्धालु।

Ayodhya News: सोमवार मध्यरात्रि से अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा शुरू हो गयी, लाखों की संख्या में श्रद्धालु परिक्रमा कर रहे हैं. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा की कड़े इंतजाम किए गए हैं। अयोध्या में लाखों श्रद्धालुओं ने सोमवार मध्य रात्रि से 14 कोशी परिक्रमा शुरू की, लेकिन मुहूर्त से 4 घंटा पहले ही परिक्रमा शुरू हो गई, धर्मनगरी अयोध्या के लगभग 45 किलोमीटर लम्बे परिक्रमा पथ पर लाखों पग एक साथ चल रहे हैं। यह परिक्रमा प्रत्येक वर्ष कार्तिक अक्षय नवमी तिथि को की जाती है।
पौराणिक मान्यता है कि अक्षय नवमी को किए गए कार्य कभी क्षय नहीं होता, अर्थात समाप्त नहीं होता इसलिए अक्षय नवमी को लोग धार्मिक अनुष्ठान पूजा पाठ दान पुण्य व व्रत करते हैं, मान्यता के अनुसार अक्षय नवमी को मिले पुण्य कभी छाया नहीं होते।

5 जोन व 11 सेक्टरों में बाटी गई अयोध्या की सुरक्षा

परिक्रमा को लेकर प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं 14 कोश 45 किलोमीटर परिक्रमा पथ पर व्यापक तैयारी की गई है अयोध्या के जिलाधिकारी नीतीश कुमार के मुताबिक परिक्रमा सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जल बैरी केंटिन अस्थाई कर दी गई है।

जल सुरक्षा हेतु प्राइवेट गोताखोरों को तैनात किया गया है उनके साथ ही जल पुलिस एस डी आर एफ, के जवानों को भी तैनात किया गया है। संपूर्ण क्षेत्र को 5 जोन में विभाजित किया गया है, एक सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, पांच जोनल मजिस्ट्रेट, 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट, दो सब सेक्टर, 24 स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। परिक्रमा पथ पर जगह-जगह मेडिकल कैंप लगाए गए हैं, जिससे आवश्यकता अनुसार श्रद्धालुओं को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके, वही बड़े पैमाने पर लोगों ने भंडारे का आयोजन भी किया है।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग