24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाल पत्थरों से सजने वाले राम मंदिर में लगाये जाएंगे खूबसूरत लकड़ियों के 14 दरवाजे, जाने कहां से मंगाई जा रही लकड़ियां

राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण के साथ परिसर के विकास की भी तैयारी नक्शा पास होने के साथ जल्द शुरू होगा कार्य

2 min read
Google source verification
लाल पत्थरों से सजने वाले राम मंदिर में लगाये जाएंगे खूबसूरत लकड़ियों के 14 दरवाजे, जाने कहां से मंगाई जा रही लकड़ियां

लाल पत्थरों से सजने वाले राम मंदिर में लगाये जाएंगे खूबसूरत लकड़ियों के 14 दरवाजे, जाने कहां से मंगाई जा रही लकड़ियां

अयोध्या. विश्व की सबसे सुंदर बनने वाले राम मंदिर में लगने वाले दरवाजे की अपनी अलग खूबसूरती दिखाई देगी। और ऐसे भव्य मंदिर के गर्भगृह सहित 14 दरवाजे होंगे। जिसे खास लकड़ियों पर सुंदर डिजाइन से तैयार किया जाएगा। वहीं मंदिर निर्माण के साथ राम जन्मभूमि परिसर के विकास का भी खाका तैयार कर लिया गया है। जल्द ही परिसर के विकास को लेकर अयोध्या विकास प्राधिकरण में नक्शा पास कराए जाने के लिए पेश किया जाएगा। जिसके बाद इस कार्य को प्रारंभ भी कर दिया जाएगा। परिसर में मंदिर के साथ म्यूजियम, गौशाला, कथा मंडप, सहित यात्री सुविधाओं को तैयार किये जाने हैं।

राम जन्मभूमि परिसर के अनुरूप होगा अयोध्या का विकास

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक में मंदिर निर्माण के साथ-साथ श्रद्धालुओं की सुविधाओं सहित परिसर के विकास को लेकर चर्चा हुई। इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा व ट्रस्ट के सदस्यों के साथ राम जन्मभूमि परिसर में कार्य कर रही संस्था के अधिकारी व जिला प्रशासन एवं प्राधिकरण के अधिकारी भी मौजूद रहे। और इस दौरान राम मंदिर परिसर के विकास के अनुरूप अयोध्या के विकास किये जाने पर मंथन किया गया।

संगमरमर के चौखट पर लकड़ी का दरवाजा

बताते चले कि मंदिर की फर्स्ट फ्लोर में 13 दरवाजे लगेंगे और रामलला के गर्भ में एक बड़ा दरवाजा लगेगा यानी कुल 14 दरवाजे लगने हैं। यह दरवाजे किस डिजाइन के होंगे और किस चीज के बनाए जाएंगे इस पर चिंतन ट्रस्ट ने शुरू कर दिया है। मंदिर निर्माण में संगमरमर के ही चौखट बाजू होंगे। इसके साथ गर्भगृह के सामने बनाने वाले मंडप भी पत्थरों के ही द्वार होंगे। लेकिन इनमें लगाने वाले दरबाजे लकड़ियों के प्रयोग किया जाएगा। इसके लिए आयोजित निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक के दौरान कार्यदायी संस्था की ओर से खिड़की व दरवाजों के लिए बहराइच से शीशम व सागौन की लकड़ियों के सैम्पल मंगाए गए हैं। और गोंडा से वन विभाग से भी साखू की भी जांच कराई जा रही है। जिसके लिए ओवरसाइज मोटे लपेट के पेड़ों की खोज हो रही है सैंपल की रिपोर्ट के बाद ही लकड़ियों को भी लाने के लिए टेंडर दिया जाएगा

मंदिर की फर्श को तैयार करने के लिए लगाए जा रहे 160 ब्लॉक

ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा ने राम मंदिर निर्माण की प्रगति को समझाते हुए बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा मंदिर के गर्भ गृह की शुरुआत करने के बाद अब तक 45 तराशे गए पत्थर लगाए जा चुके हैं । तो वहीं दूसरी तरफ रिटेनिंग वॉल 3 दिशाओं में दक्षिण में आधी दूर पश्चिम में पूरा उत्तर की तरफ आधा निर्माण कार्य 6 मीटर ऊंचाई तक हो चुका है। उन्होंने कहा मंदिर की नींव होने के बाद जो प्लिंथ का निर्माण चल रहा है उसमें 17000 ग्रेनाइट के ब्लॉक लगाए जाने हैं। जिसमें 10500 ब्लॉक आ चुके हैं और 7100 ब्लॉक लग चुके हैं। उन्होंने बताया प्रतिदिन 160 ब्लॉक फर्श में लगाए जा रहे हैं ।इसका निर्माण अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया राम जन्मभूमि का पूरा परिसर रामायण कालीन दृश्य से सुशोभित हो इसके लिए भी लैंडस्कैपिंग का कार्य जल्द शुरू कराया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग