25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ayodhya 1962 Ambulance: फोन घुमाते ही घर पहुंच रही 1962 एम्बुलेंस, हो रहा पशुओं का इलाज

1962 एम्बुलेंस सेवा पशुपालकों के लिए वरदान साबित हो रही है।अयोध्या जनपद मेंअप्रैल से अब तक लगभग 8000 पशुओं को चिकित्सा सेवा इस एम्बुलेंस के माध्यम से उपलब्ध कराई जा चुकी है। इस एंबुलेंस सेवा का उपयोग अब लंपी बीमारी के टीकाकरण के लिए भी हो रहा है।

2 min read
Google source verification
24.jpg

1962 Ambulance

Ayodhya News: प्रदेश सरकार की ओर से पशुपालकों के पशुओं की उनके घर पर ही चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए प्रारंभ की गई 1962 एंबुलेंस सेवा जनपद में पशुपालकों के लिए लाभकारी साबित हो रही है ।1962 एंबुलेंस सेवा अप्रैल माह में जब से जिले में प्रारंभ हुई है तब से अब तक लगभग 8000 पशुओं को मोबाइल टीम ने पशुपालकों के घरों पर जाकर आवश्यक उपचार कर पशुओं प्राणों की रक्षा की है। जिला प्रोग्राम अधिकारी एंबुलेंस सेवा अयोध्या दीपक कुमार ने बताया पशुओं में लंपी बीमारी से बचाव के लिए 1962 एंबुलेंस के माध्यम से अभियान चलाकर टीकाकरण किया जा रहा है वह बीमार पशुओं व आवारा पशुओं का इलाज भी किया जाता है। उन्होंने कहा बीमार पशुओं को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए चलाई जा रही 1962 एंबुलेंस सेवा पशुपालको के लिए वरदान साबित हो रही है।अयोध्या के ग्रामीण क्षेत्रों मे लोगों की सूचना पर मोबाईल यूनिट मौके पर पहुंच रही है। पशुओं को लंपी बीमारी से बचाने के लिए वेटनरी वैन गांव - गांव पहुंचकर निशुल्क टीकाकरण कर रही है।

सोहावल ,मवई ,गोसाईगंज ,पूरा, मया, व अन्य ब्लॉक में 1962 एंबुलेंस को अलर्ट मोड पे रखा गया है । अयोध्या जनपद के सभी विकास करो में पशुओं का पशुपालक के घर पर पहुंचकर तत्काल इलाज करने के लिए 6 एंबुलेंस सेवाएं दी गई हैं। जिला वेटनरी वैन प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि वेटनरी वैन केवल गंभीर रूप से बीमार या घायल पशुओं के इलाज को प्राथमिकता के आधार पर करती है। इसके अलावा बीमारी से पशुओं को बचाने के लिए गांव गांव निशुल्क टिकाकरण किया जा रहा है। एक वैन पर एक चिकित्सक एवं एक सहायक टेक्नीशियन वह एक ड्राइवर मौजूद रहता है जो पशुओं का मौके पर जाकर इलाज करता है दवाई भी शासन की ओर से निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है जिसका कोई शुल्क नहीं लिया जाता। सभी सेवाएं शासन की ओर से निशुल्क दी जा रही हैं।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग