23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राम जन्म स्थल पर सीता जन्मभूमि की मिट्टी से बने ढाई लाख पार्थिव शिवलिंग की हुई पूजा

जनकपुर अयोध्या पहुंचे बोलबम परिवार के 150 सदस्यों ने कारसेवक पुरम में ढाई लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण अभिषेक किया।

less than 1 minute read
Google source verification
राम जन्म स्थल पर सीता जन्मभूमि की मिट्टी से बने ढाई लाख पार्थिव शिवलिंग की हुई पूजा

राम जन्म स्थल पर सीता जन्मभूमि की मिट्टी से बने ढाई लाख पार्थिव शिवलिंग की हुई पूजा

नेपाल और भारत के बीच संबंधों को प्रगाढ़ करने और अयोध्या व जनकपुर के पौराणिक संबंधों को लेकर मानस कथा और बोल बम परिवार के लगभग 150 अयोध्या पहुंचे हैं। और आज सदस्यों ने कारसेवकपुरम में राम जन्म भूमि के रज के साथ माता सीता के जन्म स्थान सहित 5 अन्य पवित्र स्थानों की मिट्टी से ढाई लाख शिवलिंग की स्थापना कर वैदिक मंत्रों के बीच पूजन अर्चन किया है।

अलग-अलग स्थानों से मिट्टी और जल को लेकर पहुंचे है अयोध्या

मानस तथा बोलबम परिवार के अध्यक्ष लल्लन ठाकुर ने बताया कि मिथिला के 6 स्थान और राम जन्म भूमि की मिट्टी से शिवलिंग की स्थापना किया गया है। इसके अलावा कमला नदी का जल भी लेकर हम लोग आए हैं। मिथिला की कमला नदी, विमला नदी, दूधमती नदी, किशोरी जी के जन्म स्थान, और गिरजा स्थान के मिट्टी के साथ जानकी जी के आश्रम से मिट्टी लेकर अयोध्या आए थे।

7 स्थानों की मिट्टी से बनाया गया ढाई लाख पार्थिव शिवलिंग

श्री रामलला के जन्म स्थान के रज को मिला करके सप्त मृत्तिका से पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया गया है। कहा कि अवध और मिथिला के संबंधों को और प्रगाढ़ करने के लिए अब और मिथिला के लोगों को किसी न किसी तरह से जोड़ने का काम किया जा रहा है अयोध्या और मिथिला का पौराणिक और परंपरागत संबंध है विश्व के हिंदुओं के कल्याणर्थ ढाई लाख पार्थिव शिवलिंग की पूजा की गई है।