
राम जन्म स्थल पर सीता जन्मभूमि की मिट्टी से बने ढाई लाख पार्थिव शिवलिंग की हुई पूजा
नेपाल और भारत के बीच संबंधों को प्रगाढ़ करने और अयोध्या व जनकपुर के पौराणिक संबंधों को लेकर मानस कथा और बोल बम परिवार के लगभग 150 अयोध्या पहुंचे हैं। और आज सदस्यों ने कारसेवकपुरम में राम जन्म भूमि के रज के साथ माता सीता के जन्म स्थान सहित 5 अन्य पवित्र स्थानों की मिट्टी से ढाई लाख शिवलिंग की स्थापना कर वैदिक मंत्रों के बीच पूजन अर्चन किया है।
अलग-अलग स्थानों से मिट्टी और जल को लेकर पहुंचे है अयोध्या
मानस तथा बोलबम परिवार के अध्यक्ष लल्लन ठाकुर ने बताया कि मिथिला के 6 स्थान और राम जन्म भूमि की मिट्टी से शिवलिंग की स्थापना किया गया है। इसके अलावा कमला नदी का जल भी लेकर हम लोग आए हैं। मिथिला की कमला नदी, विमला नदी, दूधमती नदी, किशोरी जी के जन्म स्थान, और गिरजा स्थान के मिट्टी के साथ जानकी जी के आश्रम से मिट्टी लेकर अयोध्या आए थे।
7 स्थानों की मिट्टी से बनाया गया ढाई लाख पार्थिव शिवलिंग
श्री रामलला के जन्म स्थान के रज को मिला करके सप्त मृत्तिका से पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया गया है। कहा कि अवध और मिथिला के संबंधों को और प्रगाढ़ करने के लिए अब और मिथिला के लोगों को किसी न किसी तरह से जोड़ने का काम किया जा रहा है अयोध्या और मिथिला का पौराणिक और परंपरागत संबंध है विश्व के हिंदुओं के कल्याणर्थ ढाई लाख पार्थिव शिवलिंग की पूजा की गई है।
Published on:
06 Dec 2022 06:49 am
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
