
राम मंदिर के फाउंडेशन में लग चुके 200 करोड़
अयोध्या. राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए 1100 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान लगाया गया है। अभी फिलहाल मंदिर के फाउंडेशन का कार्य पूरा के जाने के बाद फर्श ( प्लिंथ ) को तैयार किए जाने के लिए तेजी से किया जा रहा है। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की मानें तो इस कार्य में अब तक 200 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं।
तेजी से हो रहा मंदिर का निर्माण
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का अनुमान है कि राम मंदिर निर्माण के लिए लगभग 1100 करोड़ रुपए खर्च होंगे। मंदिर निर्माण को लेकर 50 फुट गहरे खुदाई की जाने के बाद उसमें कंक्रीट और उच्च गुणवत्ता वाले सीमेंट से इंजीनियरिंग फील्ड मटेरियल तैयार कर एक मोटी चट्टान बनाई गई है जिस पर मोटे राष्ट्र का निर्माण कर फाउंडेशन के कार्य को पूरा कर दया गया है। तो वहीं अब तीसरे चरण के कार्य में प्रिंट का कार्य तेज गति से चल रहा है। जिसे जुम्मा तक पूरा कर लिया जाएगा इसके बाद मंदिर के स्ट्रक्चर को तैयार करने का कार्य भी प्रारंभ होगा। इन सभी प्रक्रियाओं में अब तक 200 करोड़ से अधिक खर्च हो चुके हैं। वही मंदिर निर्माण में सहयोग देने वाले दानदाता भी खुलकर ट्रस्ट के खाते में धनराशि कर भेज रहे हैं।
श्रद्धालुओं के लिए बना रहा 800 मीटर लंबा रास्ता
राम जन्मभूमि परिसर में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के साथ आने वाले दर्शनार्थियों को लेकर जिला प्रशासन ने भी तैयारी शुरू कर दी है। रामजन्मभूमि तक जाने के लिए मुख्य मार्ग से परिसर तक जाने के लिए 800 मीटर लंबा संपर्क मार्ग बनाया जा रहा है। जिसमे अभी तक 400 मीटर ही रास्ते को साफ करके निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसके आगे अभी कई अवरोध है। जिन्हें जिला प्रशासन हटाने की जदोजहद कर रहा है। सूत्रों की माने तो सुग्रीव किला से राम जन्मभूमि संपर्क को 100 फीट रखने एवं अन्य यात्री सुविधाओं को विकसित करने के लिए आसपास की नजूल भूमि का भी अधिग्रहण किया जाएगा।
Published on:
07 Feb 2022 09:21 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
