18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ayodhya : राम मंदिर में बने 200 मीटर लंबे सुरंग का रहस्य, जाने क्यों पड़ी जरूरत

राम मंदिर में परकोटे के प्रवेश द्वार के नीचे बनाया गया टनल  

2 min read
Google source verification
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाया गया टनल

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाया गया टनल

Ayodhya : राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी को लेकर मंदिर निर्माण का कार्य तेज कर दिया गया है। मंदिर के भूतल में फिनिसिंग कार्य किया जा रहा है। वहीं राम मंदिर में एक साथ 1.50 लाख से अधिक श्रद्धालु परिक्रमा कर सकेंगे। इसके लिए मंदिर की परिधि में 800 मीटर लंबा परकोटे का निर्माण किया जा रहा है लेकिन परिक्रमा के दौरान मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के बीच टकराव ना हो इसके लिए मंदिर की पूरब लंबे टनल मार्ग का निर्माण किया गया है।

800 मीटर के परकोटे में बनाया गया सुरंग

राम जन्मभूमि में राजस्थान के नक्काशीदार पत्थरों से 2.7 एकड़ के क्षेत्र में 162 फुट ऊंचे वाले तीन मंजिल के भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। तो वही मंदिर के चारों और 8 एकड़ की परिधि में भूतल से 48 फीट ऊंचे परकोटे का भी निर्माण किया जा रहा है। जिसमें 6 मंदिरों का भी निर्माण किया जा रहा है। मंदिर में सिंह द्वार से प्रवेश करने के पहले पूरब दिशा में परकोटे पर भी एक मुख्य द्वार होगा। जहां राम जन्म भूमि के पथ से आने वाले श्रद्धालु मंदिर परिसर में प्रवेश करेंगे।

परकोटे में टनल के लिए लगाया गया छत

तो वह उसी के बगल से निकास द्वार भी बनाया जाएगा। जो प्रवेश द्वार के नीचे बन रहे टनल मार्ग के माध्यम से आने वाले श्रद्धालु पहुंचेंगे और बाहर जा सकेंगे। राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा बताते हैं कि पर कोटे में हमारा जो मुख्य द्वार है उसकी तैयारी की दिशा में जो निचले हिस्से का भाग है उसे पर पढ़ने का कार्य शुरू हो गया है उसके ऊपर की तैयारी में लोग लगे हैं और वह भी समय सीमा के अंतर्गत तैयार कर लेंगे आज कहां जा सकता है की प्रकृति का प्रवेश द्वार प्राण प्रतिष्ठा के पहले पूरा कर लिया।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाया गया टनल

वहीं एलएन्डटी के प्रोजेक्ट मैनेजर विनोद मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि राम मंदिर में दर्शनार्थी आएंगें। उनकी संख्या का अनुमान भी नहीं लगाया सकता है। जबकि इस परकोटे का हम लोगों ने तैयार किया है। जिसमे डेढ़ लाख दर्शनार्थी प्रतिदिन आ सकें। वही बताया कि परकोटा से होकर मंदिर तक आना होगा। कुछ नहीं बाय पूजा में जो दर्शनार्थी परिक्रमा करेंगे और जो परकोटा अंदर आ रहे हो उनके बीच कोई टकराव न हो इसके लिए दिशा की ओर एक टनल बनाया गया है।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग