
अयोध्या में लता मंगेशकर चौक पर लगा 40 फिट लंबा वीणा...सुनाई देगी श्री राम धुन
अयोध्या. भगवान श्री राम की नगरी में लता मंगेशकर चौक के निर्माण का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है लगभग 70% से ज्यादा काम चौक के निर्माण का पूरा हो चुका है आज नोएडा से पदम श्री सम्मानित मूर्तिकार राम सुतार फाइन आर्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा निर्मित 40 फुट लंबी 14 टन वजन वाली वीणा अयोध्या पहुंच गई है इस वीणा की खासियत है कि इसमें मां सरस्वती और लक्ष्मी जी की कलाकृति उभरी हुई है अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालु लता मंगेशकर चौक पर मां सरस्वती के प्रतीक के रूप में वीणा लगे हुए लता मंगेशकर चौराहे का दर्शन करेंगे और लता जी की आवाज में गाए गए राम धुन उनके कानों में जाएंगे। यह अद्भुत नजारा श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र होगा ।गुजरात की मशहूर मूर्ति यूनिटी ऑफ स्टेचू के निर्माता कंपनी के द्वारा ही लता मंगेशकर चौराहे की वीणा का निर्माण किया गया है।
14 टन का बना सबसे बड़ा वीणा
लता मंगेशकर चौराहे पर लगने वाली वीणा के मूर्तिकार राम सुतार फाइन आर्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया कि 40 फीट लंबी वीणा बनाई गई है वीणा का निर्माण कांसे से हुआ है वीणा की नक्काशी प्राचीन पद्धति पर की गई है और इसका कुल वजन 14 टन है चौराहे पर 45 डिग्री के एंगल पर वीणा को खड़ा किया जाएगा वीणा में जमीन में निचले सपोर्ट पर मां लक्ष्मी और मां सरस्वती के चित्र बनाए गए हैं वीणा के ऊपरी हिस्से में मां सरस्वती का चित्र और उनके आसपास दो मोर आकर्षण का केंद्र होंगे मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल सुथार ने कहा कि मां सरस्वती का चित्र कमल दल पर है राम सुतार फाइन आर्ट प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया कि इस वीणा का वजन लगभग 14 टन है जो 1 महीने की कड़ी मेहनत के बाद बनाई गई है।
Published on:
15 Sept 2022 11:11 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
