Video:Ayodhya के रहने वाले 5 साल के Tanish ने याद कर लिए देश के सारे नाम
अयोध्या के रहने वाले पांच साल के तनिश को सभी देशों के नाम याद हैं। यही नहीं हर देश के फ्लैग को ये बच्चा आसानी से पहचान लेता है। 5 साल का ये छोटा बच्चा जो अभी ठीक से बोलना भी नहीं जानता है उसने घर बैठे पुरी एटलस बुक रट ली है।