21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जय श्री राम के उद्घोष संग अयोध्या पहुंचे 500 साधु, मंदिर निर्माण की बारीकियों पर कही बड़ी बात

आगामी 22 जनवरी को प्रस्तावित भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम महोत्सव से पूर्व श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अयोध्या के सभी प्रमुख संतों को राम मंदिर निर्माण की प्रगति से अवगत कराया। रविवार की दोपहर सैकड़ो की संख्या में अयोध्या के वरिष्ठ संत श्रीराम नाम का जय घोष करते हुए राम जन्मभूमि परिसर के अंदर दाखिल हुए।

2 min read
Google source verification
500 sadhus reached Ayodhya announcing of Jay shree Ram

आगामी 22 जनवरी को प्रस्तावित भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम महोत्सव से पूर्व श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अयोध्या के सभी प्रमुख संतों को राम मंदिर निर्माण की प्रगति से अवगत कराया। रविवार की दोपहर सैकड़ो की संख्या में अयोध्या के वरिष्ठ संत श्रीराम नाम का जय घोष करते हुए राम जन्मभूमि परिसर के अंदर दाखिल हुए।

अंदर पहुंचकर उन्होंने मंदिर निर्माण की प्रगति को देखा और अर्ध निर्मित मंदिर के विभिन्न हिस्सों में खड़े होकर सेल्फी भी खिंचवाई। इस दौरान मंदिर निर्माण के लिए गठित कार्यवाही संस्था लार्सन ऐंड टुब्रो के तकनीकी सहायकों ने संतों को मंदिर निर्माण की बारीकियां से अवगत कराया।


जय श्री राम का उद्घोष करते हुए नवनिर्मित मंदिर परिसर में दाखिल हुए संत
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार की दोपहर अयोध्या के 500 से अधिक वरिष्ठ संत राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे जहां पर गेट पर ट्रस्ट के पदाधिकारी ने उनका स्वागत किया। जिसके बाद संतों को राम मंदिर निर्माण की प्रगति से अवगत कराने के लिए उन्हें नवनिर्मित राम मंदिर के विभिन्न हिस्सों में घुमाया गया।
मंदिर निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचे संत मंदिर की दीवारों और खम्भो पर की गई चित्रकारी को देखकर मंत्र मुग्ध हो उठे और भावना से ओतप्रोत होकर उन्होंने जय श्री राम का उद्घोष भी किया।

संतों ने कहा मिट गया सदियों से लगा कलंक राम नाम की कीर्ति विश्व में फैली
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए जगतगुरू राघवाचार्य ने कहा कि आज अयोध्या ही नहीं पूरे भारत और पूरे विश्व के सनातनी और संत समुदाय मुदित हैं कि भगवान रामलला का भव्य मंदिर अयोध्या में बनकर तैयार हो रहा है।
सदियों से अयोध्या के ऊपर जो कलंक लगा था वह मिट गया है और भगवान राम नाम की कीर्ति पूरे विश्व में व्याप्त हो रही है। यह बेहद हर्ष का विषय है हम उसे पावन बेला की प्रतीक्षा कर रहे हैं जब भगवान राम लला अपने नवनिर्मित मंदिर में विराजमान होंगे।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग