
अयोध्या. राम नगरी अयोध्या में नया घाट से गुप्तार घाट तक को जोड़ने की तैयारी है जिसके लिए सिंंचाई विभाग के सरयू नहर खंड द्वारा परियोजना की स्वीकृति कर लिए लगभग 232 करोड़ 56 लाख का प्रस्ताव शासन को भेजा है। जिसमें घाटों के निर्माण के साथ सौंदर्यीकरण की योजना है।
राम नगरी अयोध्या में बढ़ते श्रद्धालुओं को लेकर प्रदेश सरकार ने सरयू तट पर एक साथ लाखों श्रद्धालु डुबकी लगा सके इसके लिए अयोध्या के सरयू घाट को नया घाट से गुप्तार घाट लगभग 6 किलो मीटर तक पक्का घाट तैयार किये जाये जिसके लिए सिंंचाई विभाग के सरयू नहर खंड से परियोजना तैयार करने का निर्देश कुछ माह पूर्व हुए समीक्षा बैठक में दिया गया था जिस पर लगभग 232 करोड़ 56 लाख की परियोजना तैयार कर शासन को सौंप दी गयी है। जिसमें घाट का निर्माण के साथ सौंदर्यीकरण के तहत योजना तैयार किया गया है।
सरयू नहर खंड से परियोजना के अधिशासी अभियंता जय सिंंह ने इस योजना की पुष्टि करते हुए बताया कि गुप्तारघाट से लेकर राजघाट तक करीब छह किलोमीटर लंबे पक्के घाट के निर्माण के साथ तटबंध पर सीसी रोड व सौंदर्यीकरण भी शामिल है। अब परियोजना को शासन की हरी झंडी का इंतजार है।
Published on:
04 Dec 2020 07:32 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
