
19 दिसम्बर को 75 हजार अयोध्यावासी एक साथ वन्देमातरम का करेंगे गायन
अयोध्या. देश के आजादी के 75 वर्ष गांठ को लेकर अयोध्या महानगर में अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में अब तक 30000 से अधिक लोगों को जोड़ा जा चुका है तो वह आने वाली 19 दिसंबर को 75000 से अधिक लोग एक साथ अयोध्या के मैदान में राष्ट्र गायन करेंगे जिसकी तैयारी की जा रही है। इस कार्यक्रम के आयोजक समिति ने नगरवासियों से इस आयोजन मे शामिल होने की अपील भी किया है।
अयोध्या के जीआईसी के मैदान में एक साथ पहुंचेंगे 75 हजार नगरवासी
अमृत महोत्सव के महानगर अध्यक्ष गिरीश त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक अयोध्या महानगर मैं बनाए गए 15 नगरों 89 बस्तियों में और स्कूलों में भारत माता के पूजन का कार्यक्रम किया गया है कई बड़े कार्यक्रम भी किए गए हैं जिसके माध्यम से 30,000 से अधिक लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए और आगामी 19 दिसंबर को अशफाक उल्ला खान और देश के लिए शहीद हुए सैन्य प्रमुख बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस दौरान भारत माता की आरती वंदे मातरम का गायन समाज में उत्कृष्ट भूमिका निभा रहे व्यक्ति का बौद्धिक वाचन किया जाएगा वही कहा कि आप पूरा आयोजन अयोध्या महानगर के जीआईसी के मैदान में बड़े भव्यता के साथ होगी। वही नगर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि 19 दिसंबर बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है और यह एक अवसर है जब हम अपने शहीदों के प्रति कृतज्ञता प्रकट कर सकते हैं और हमारा समाज इस देश की एकता और अखंडता के लिए एकजुट है इसके संकल्प व्यक्त करते हुए लोग इस कार्यक्रम में जुड़े।
Published on:
16 Dec 2021 10:55 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
