
दिलचस्प : 80 साल की उम्र में चचा ने किया निकाह वजह जानकार आप भी करेंगे सलाम
अनूप कुमार
अयोध्या : शादी हर इंसान के जीवन का वह खास पल होता है जो इंसान की जिंदगी बदल देता है | सात जन्मों का साथ निभाने का वादा लेकर एक दूसरे का सहारा बनने, एक दूसरे का सुख दुख बांटने का वादा लेकर दो इंसान एक दूसरे का जिंदगी भर साथ निभाने का वादा करते हैं | वैसे भी इन दिनों तो शादी विवाह का माहौल चल रहा है | लेकिन अयोध्या जिले के रुदौली इलाके में हुई एक शादी पूरे जिले में चर्चा का केंद्र बन गई है | वजह है एक 80 साल के वृद्ध की शादी ,सुनने में भले ही अटपटा लग रहा हो लेकिन यह हकीकत है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है | रुदौली इलाके के 80 साल के बुजुर्ग परवेज मियाँ उर्फ़ पररू ने पूरी जिंदगी तन्हा गुजार दी | लेकिन उम्र के आखिरी पड़ाव में आकर आखिरकार उन्होंने शादी करने का मन बनाया और शादी कर ली | इस अनोखी शादी की वजह भी ऐसी है कि सुनकर आप परवेज मियाँ को मुबारकबाद देने से खुद को रोक न पायेंगे
अयोध्या के रुदौली के रहने वाले परवेज मियाँ ने 80 साल की उम्र तक नहीं की थी शादी
भले ही इस शादी को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हो ,लेकिन 80 साल के बुजुर्ग परवेज मियां का यह फैसला समाज के लोगों के लिए एक मिसाल है | दरअसल 80 साल के बुजुर्ग परवेज मियां ने पूरी जिंदगी शादी नहीं की | लेकिन 80 साल की उम्र गुजार देने के बाद उनके दिल में ख्याल आया कि मोहल्ले की रहने वाली एक 40 साल की विधवा महिला नफीसा को सहारे की जरूरत है | फिर क्या था पर्वेज मियां ने अपने कुछ करीबी जानने वालों से राय मशवरा किया और उसके बाद एक सादे समारोह में दोनों का निकाह हो गया | इतना ही नहीं विवाह समारोह में इलाके के मानिंद लोग भी शामिल हुए और उन्होंने वर वधू को बधाई दी | बताते चलें कि नफीसा के शौहर का इंतकाल हो चुका था ,जिसके बाद उन्हें सहारे की जरूरत थी | 80 साल के परवेज मियाँ ने नफीसा का सहारा बनते हुए उसे अपना कर एक मिसाल कायम की है |
Published on:
20 Apr 2019 11:42 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
