21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

15 जून को आदित्य ठाकरे रामलला का करेंगे दर्शन, संजय राउत ने कहा सांसद बृजभूषण सिंह से कोई डील नही

अयोध्या पहुंचे शिवसेना सांसद संजय राऊत व एकनाथ शिंदे ने किया रामलला का दर्शन कहा अदिति ठाकरे के दौरे की है तैयारी

2 min read
Google source verification
15 जून को आदित्य ठाकरे रामलला का करेंगे दर्शन, संजय राउत ने कहा सांसद बृजभूषण सिंह से कोई डील नही

15 जून को आदित्य ठाकरे रामलला का करेंगे दर्शन, संजय राउत ने कहा सांसद बृजभूषण सिंह से कोई डील नही

अयोध्या. मनसे प्रमुख राज ठाकरे का अयोध्या दौरा पूरा नहीं हो सका लेकिन शिवसेना प्रमुख महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पुत्र महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे अयोध्या में भगवान श्री रामलला का दर्शन करेंगे तो वहीं सरयू नदी पर आरती का आयोजन किया जाएगा। 15 जून को महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे अयोध्या पहुंचेंगे। इसकी तैयारी करने शिवसेना सांसद संजय राउत व प्रदेश के मंत्री एकनाथ शिंदे अयोध्या पहुंचे हैं।

राजनीति नहीं धार्मिक यात्रा पर अयोध्या पहुंचेंगे आदित्य ठाकरे

महाराष्ट्र सांसद संजय राउत ने कहा कि 15 जून को हमारी शिवसेना के नेता महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे का डोरा अयोध्या में है जिसकी तैयारी को लेकर हम लोग आए हुए हैं शिवसेना हमेशा अयोध्या के बारे में आस्था रखी है जब से आंदोलन शुरू हुआ था तब से और बाद में भी जिसके कारण शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी दो बार यहां पर आ चुके हैं मुख्यमंत्री जब नहीं थे तब भी आए और मुख्यमंत्री बनने के बाद भी आए और श्री राम लला का दर्शन कर चले गए हमारी भावना सबकी अयोध्या में आने से हम सब को ऊर्जा मिलती है। और इसी उर्जा को लेकर महाराष्ट्र में हमारे हाथों से बहुत बड़ा कार्य देश के लिए होता है। लगभग 2 वर्ष से अयोध्या आने का प्रोग्राम बन रहा था लेकिन कोरोनावायरस नहीं पहुंच सके लेकिन अब सब सामान्य हो गया है तो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हम सभी को अयोध्या जाने की बात कही। इसलिए आप 15 जून को आदित्य ठाकरे आएंगे सुबह लखनऊ से अयोध्या पहुंचेंगे रामलला का दर्शन करेंगे और लगभग 12:00 बजे मीडिया से बातचीत किया जाएगा। जिसके वाद सरयू तट पर सरयू आरती का भी आयोजन किया जाएगा। ओरिया हम लोगों का धार्मिक कार्यक्रम है उसमें किसी राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन का कोई इरादा नहीं है और ना ही हम करेंगे।क्योंकि भगवान का मंदिर बन चुका है इसलिए अब राजनीति खत्म सिर्फ समाज के लिए कार्य करेंगे।

संजय राउत ने कहा सांसद बृजभूषण सिंह हमारे पुराने मित्र

अयोध्या में मनसे प्रमुख राज ठाकरे के विरोध को लेकर सांसद बृजभूषण शरण सिंह की तारीफ की है। कहा कि बृजभूषण शरण सिंह किसी के दबाव में आने वाले नेता नहीं है उनकी अपनी एक नेतृत्व है वो नेता जी हैं। और माहौल बनाने का उनका एक अपना तरीका है और देश के कुश्ती संघ अध्यक्ष हैं वह पहलवान आदमी हैं वह किसी दबाव में आने वाले आदमी नहीं है हम उन्हें बहुत नजदीक से पहचानते हैं जरूर हमारी उनकी मित्रता है वही शिवसेना और सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने डील की बात से इंकार कर दिया है। उत्तर प्रदेश में जो बात नेता जी ने उठाई क्या आप उस से सहमत नहीं है डील की बात कर सकते हैं।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग