
Ambedkarnagar News: मालीपुर थाना क्षेत्र के कांदीपुर गांव निवासी सचिन कुमार, जो लेखपाल के पद पर नियुक्त है और वर्तमान में आलापुर तहसील में तैनात हैं। उन्होंने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि एसडीएम कॉलोनी में मेरा आवास है। बीते 17 अक्टूबर को सुबह लगभग साढ़े नौ बजे ड्यूटी जाने हेतु अपने आवास से निकला और रोड पर आया तो ब्लॉक के सामने किराने की दुकान पर कुछ सामान लेने चला गया। मेरे साथी लेखपाल बृजेश कुमार भी साथ मौजूद थे। वहाँ दुकान पर पड़ी कुर्सी पर हम दोनों लोग बैठ गए। इतने में ही अमन पुत्र चंद्रिका निवासी जमौली, थाना जलालपुर मौके वहां आ गए और कहा कि तुम्हारी हिम्मत कैसे पड़ गई मेरे सामने बैठने की। तुम लेखपाल हो तुम्हारी औकात नहीं है कुर्सी पर बैठने की। जब मैंने कहा कि कुर्सी खाली पड़ी है आप भी बैठ जाओ, इतने में अमन फौजदारी आमादा हो गया और मां बहन की गाली देने लगा। जब मैंने मोबाइल से वीडियो बनाना चाहा तो उसने मोबाइल छीनकर पटक दिया और मेरे साथ मारपीट करने लगा।
साथ में मेरे साथ बैठे लेखपाल बृजेश कुमार व दुकानदारों ने बीच-बचाव कराया। उस समय तो अमन मौके से चला गया पर बाद में वह अपने पिता व एक अज्ञात को साथ लेकर मेरे आवास पर पहुंचकर गाली-गलौज करने लगा, जब मैंने इसका विरोध किया तो सभी हाथापाई करने लगे। लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने अमन, चंद्रिका प्रसाद व एक अज्ञात के खिलाफ 323, 504, 506, 427 की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया है। इससे पूर्व इसी मामले में भाजपा नेता चंद्रिका प्रसाद की तहरीर पर जलालपुर पुलिस ने दो हजार छीन लेने तथा मोबाइल तोड़ देने के मामले में लेखपाल के विरुद्ध 323, 506, 427, 392 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
Published on:
20 Oct 2023 07:01 am
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
