
रामलला का दर्शन करने पहुंचे अभिनेता शेखर सुमन
Ram Mandir आज यानी शनिवार देर शाम बॉलीवुड अभिनेता शेखर सुमन अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने रामलला का दर्शन किया और तैयार हो रहे भव्य श्रीराम मंदिर को देखा। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का यह भव्य मंदिर तमाम 140 करोड़ भारतवासियों की भावनाओं व एकता का प्रतीक है। उन्होंने आगे कहा कि रामलला की धरती पर कदम रखते ही ऐसा लगा की मोक्ष की प्राप्ति हो गई। शेखर सुमन से आगे कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी का आभार प्रकट करना चाहते हैं, क्योंकि जो हजारों सालों से नहीं हो सका, उनके अथक प्रयासों से संभव हो सका है। कितने लोगों ने उनको रोकने का प्रयास किया, उनके खिलाफ आवाज उठाई, लेकिन वह आगे बढ़ते रहे। आज न कल उन सभी लोगों को इस बात का एहसास होगा कि नरेंद्र मोदी कौन सा इतिहास रचा के गए।
बता दें, बॉलीवुड अभिनेता शेखर सुमन देर शाम रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी का आभार प्रकट किया। साथ ही उन्होंने कहा कि रामलला के मंदिर का भव्य शुभारंभ का इंतज़ार हर एक भारतवासी को है।
Published on:
02 Sept 2023 09:07 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
