11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकसभा चुनाव के लिए इस दल ने भी फैजाबाद में उतारा अपना प्रत्याशी

फैजाबाद और लखनऊ संसदीय सीट से चुनाव लड़ेंगे बृजेंद्र दत्त त्रिपाठी

less than 1 minute read
Google source verification

अयोध्या : देश भर में हो रहे लोकसभा चुनावों में जहां राष्ट्रीय स्तर की पार्टियां जोड़ तोड़ की राजनीती कर जीत की गणित बना रही है ,वहीँ क्षेत्रीय दल भी इस चुनाव में ताल ठोंकते नज़र आया रहे हैं | इसी कड़ी में आदर्शवादी कांग्रेस पार्टी भी लोकसभा सांसद चुनाव में भागीदारी करेगी । पार्टी की पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक के बाद जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति मे बताया गया है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजेंद्र दत्त त्रिपाठी लोकसभा संसदीय क्षेत्र 54 फैज़ाबाद से एवं लोकसभा संसदीय क्षेत्र 35 लखनऊ दोनों जगह से चुनाव लड़ेंगे।


फैजाबाद और लखनऊ संसदीय सीट से चुनाव लड़ेंगे बृजेंद्र दत्त त्रिपाठी

पार्टी की ओर से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ चुके डॉ. शत्रुघ्न मिश्रा व डॉ. रिपुंजय सिंह क्रमशः लोकसभा संसदीय क्षेत्र 55 अंबेडकर लोकसभा संसदीय क्षेत्र संख्या 30 सुल्तानपुर से चुनाव लड़ने के लिए आवेदन किया है । इसके साथ ही पार्टी की ओर से लोकसभा क्षेत्र संख्या 59 गोंडा, लोकसभा क्षेत्र संख्या 70 घोसी, लोकसभा क्षेत्र संख्या 37 अमेठी, लोकसभा क्षेत्र संख्या 53 बाराबंकी से चुनाव लड़ने के लिए क्रमशः श्री राम पूजन निषाद, अशोक कुमार सिंह, अनिल कुमार, सुनील कुमार की ओर से प्रस्ताव रखा गया है।

आदर्शवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से गठित 11 सदस्य चुनाव संचालन समिति में धीरेंद्र स्वामी, राम प्रकाश शुक्ला, हरीश कुमार सिंह ,संदीप उपाध्याय, राजकुमार जायसवाल, डॉक्टर इंदु कुमार, आनंद कुमार द्विवेदी, सुरेश चंद्र पांडे, प्रमोद कुमार तिवारी, वाचस्पति शुक्ला, नवाजिश हुसैन, प्रमोद पांडेय शामिल किए गए हैं।आदर्शवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से चुनाव आयोग को भेजें स्टार प्रचारकों की सूची में बृजेंद्र दत्त त्रिपाठी, हरीश कुमार सिंह, संजय कुमार पांडे, धीरेंद्र पांडे, प्रमोद कुमार तिवारी, रमापति तिवारी, राम पूजन निषाद, अनुप सिन्हा, लक्ष्मी गौर, ईश्वर दत्त रावत, डॉ अंगद कुमार तिवारी व प्रणव पांडेय का नाम सम्मिलित किया गया है।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग