
मंदिर निर्माण होने तक 1125 किलो घी से रामलला के अस्थाई मंदिर में जलेगा अखण्ड ज्योति
अयोध्या : राम जन्मभूमि परिसर में विराजमान भगवान श्री राम लला के अस्थाई मंदिर में अखंड ज्योति जलाए जाने के लिए महावीर मंदिर पटना के अध्यक्ष व पूर्व आईपीएस अधिकारी किशोर कुणाल ने राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय को 75 टीन देशी घी सौंपा है। जिससे रामलला के दरबार में प्रतिदिन देशी घी का अखंड ज्योति जलाया जाएगा।.
रामजन्मभूमि परिसर में विराजमान भगवान श्री राम लला के अस्थाई मंदिर में पहली बार अखंड ज्योति जलाए जाने की परंपरा ट्रस्ट के द्वारा शुरू की है जिसके लिए राम भक्त के माध्यम से ट्रस्ट को मिली चांदी के अखंड दीपक से अस्थाई मंदिर में ज्योति जलाई जाएगी । वही महावीर हनुमान मंदिर पटना ने अखंड ज्योति चलाई जाने के लिए लगने वाले देशी घी को कर्नाटक से 75 टीनों के माध्यम से 1125 किलो देशी घी दिया है। जिससे मंदिर निर्माण होने के तीन वर्षों तक इसी घी से रामलला के दरबार मे अखंड दीप जलाया जाएगा। कर्नाटक से आये घी को ट्रस्ट महासचिव चम्पतराय को पूर्व आईपीएस अधिकारी किशोर कुणाल ने शौंपा है।
पूर्व आईपीएस अधिकारी किशोर कुणाल के मुताबिक हिन्दू परंपरा में भगवान के मंदिरों में अखण्ड ज्योति जलाए जाने की परंपरा रही है। इसलिए श्री रामलला के मंदिर निर्माण होने तक अस्थाई मंदिर में भी अखण्ड ज्योति जलाई जाएगी। जिसके लिए ट्रस्ट को 75 टीन जिसमे 1125 किलो गाय का घी है। दिया गया है।
Published on:
01 Sept 2020 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
