22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या में अक्षत पूजन कल, पांच लाख गांवों में निवेदन पत्रक भेजने की तैयारी

Ram Mandir News: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण जोरों शोरों से चल रही है। इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है कि अयोध्या में कल यानी रविवार को अक्षत पूजन का आयोजन किया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
ram_mandir_ayodhya_akshat_puja.jpg

अयोध्या में अक्षत पूजन कल, पांच लाख गांवों में निवेदन पत्रक भेजने की तैयारी

Ram Mandir News: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण जोरों शोरों से चल रही है। मंदिर निर्माण अपने अंतिम चरण में है और अब उद्घाटन की तारीख भी घोषित हो गई है। इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है कि अयोध्या में कल यानी रविवार को अक्षत पूजन का आयोजन किया जा रहा है।

दरअसल, कल अक्षत पूजन के बाद उन पूजित अक्षत के साथ एक निवेदन पत्रक देश के करीब 5 लाख गांवों में भेजा जाएगा। इस निवेदन पत्रक के माध्यम से श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट आगामी 22 जनवरी को रामभक्तों से अपील करेगा कि वे सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे के बीच अपने अपने घरों व स्थानों पर अनुष्ठान करने व शाम में दीपोत्सव मनाने की अपील करेगा। साथ ही उस खास पत्रक में रामभक्तों को मंदिर की संरचना व सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।

निवेदक पत्रक के माध्यम से की लोगों से अपील
निवेदक पत्रक के माध्यम से लोगों से अपील की जा रही है कि 22 जनवरी के शुभ दिन प्रभु श्रीराम के बाल रूप नूतन विग्रह को, श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहे नवीन मंदिर के भूतल के गर्भगृह में विराजित करके प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। और इस विशेष समय में पूरे अयोध्या में अभूतपूर्व आनंद का वातावरण होगा। आपसभी रामभक्त भी प्राण-प्रतिष्ठा के दिन सुबह 11 से 01 बजे के बीच अपने ग्राम, मोहल्ले, कॉलोनी में स्थित किसी मंदिर में आस-पड़ोस के रामभक्तों को एकत्रित करके भजन-कीर्तन करें, एलईडी स्क्रीन पर समारोह का लाइव दिखाएं। साथ ही लोगों से उस निवेदक पत्रक के माध्यम से यह भी अपील की जा रही प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या आकर रामलला का सपरिवार दर्शन करें।