
अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के मामले से पहले सभी मार्ग पूरी तरह से किया बंद, इसके बाद ही हो पाएगा प्रवेश
अयोध्या. पूरे देश को अब अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार है। जल्द ही सुप्रीम कोर्ट अयोध्या मामले को लेकर फैसला सुनाएगी। इसको लेकर पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए है। सुरक्षा व्यवस्था में तैनात इन टीमों की चप्पे-चप्पे पर नजर है, जिससे किसी भी अप्रिय स्थिति से समय रहते निपटा जा सके। इसी कड़ी में अयोध्या में राम जन्मभूमि जाने वाले सभी मार्गों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। साथ ही टेढ़ी बाजार से दोपहिया और चार पहिया वाहनों को भी रोक दिया गया है। अब सघन चेकिंग के बाद ही यात्री और श्रद्धालु राम नगरी की तरफ पैदल प्रवेश कर पा रहे हैं।
प्रदेश के एडीजी (ADG) अभियोजन आशुतोष पांडे ने अयोध्या पहुंचकर कमान संभाल ली है। अयोध्या की सुरक्षा को लेकर एडीजी अभियोजन आशुतोष पांडे ने सर्किट हाउस में पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की। अयोध्या की सुरक्षा में सिविल पुलिस के साथ पीएसी (PAC), आरएएफ (RAF) को लगाया गया है। इसके साथ ही एटीएस (ATS) भी अयोध्या पर नजर रख रही है। खुफिया एजेंसी को सतर्क रखा गया है। ड्रोन कैमरे से अयोध्या की निगरानी की जा रही है। एडीजी ने कहा कि अयोध्या के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर होगी। हालांकि जिला प्रशासन कोशिश कर रहा है कि अस्पताल स्कूल खुले रहें और अयोध्या का वातावरण सामान्य रहे।
Updated on:
08 Nov 2019 01:11 pm
Published on:
08 Nov 2019 12:59 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
