20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए अयोध्या के बीएसए ने क्या कह दिया कि शिक्षक को आ गया हार्ड अटैक, डॉक्टरों के पैनल में हो रहा इलाज

शिक्षक के परिजनों ने बीएसए संतोष कुमार को पद से हटाए जाने की उठाई मांग, कहा बिना किसी वजह से शिक्षक को कर रहे हैं प्रताड़ित

2 min read
Google source verification
बीएसए ऑफिस में शिक्षक की तबियत खराब

बीएसए ऑफिस में शिक्षक की तबियत खराब

अयोध्या के मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय तेन्धा के इंचार्ज प्रधानाध्यापक को बीएसए द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में बुलाकर लगातार प्रताड़ित किए जाने के चलते आज कार्यालय परिसर में ही शिक्षक को दिल का दौरा पड़ गया।

ट्रामा सेंटर लखनऊ ने शिक्षक को किया गया भर्ती

जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां अस्पताल के डॉक्टरों ने हालत नाजुक देख लखनऊ मेडिकल कॉलेज ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है।

कम्पोजिट विद्यालय के प्रधानाचार्य कर पद पर कार्यरत है शिक्षक

मिली जानकारी के मुताबिक मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत कमपोजिट विद्यालय तेन्धा तेना में बतौर इंचार्ज प्रधानाध्यापक पद पर विजय कुमार सिंह की तैनाती है।

बीएसए पर कार्यलय में प्रताड़ित करने है आरोप

शिक्षक के परिजनों का आरोप है कि विगत पखवारे भर से उक्त शिक्षकों जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय अपने कार्यालय कक्ष बुलाकर डांटते हैं।

इसके अलावा विद्यालय खुलने का समय प्रातः 7 होने के बावजूद भी विद्यालय में तैनात समस्त शिक्षकों की मोबाइल सेल्फी प्रातः 6 बजे ही अपने मोबाइल पर मंगाते हैं।

ग्राम प्रधान ने बीएसए के खिलाफ की है शिकायत

परिजनों का आरोप है कि मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत सिधौंना के ग्राम प्रधान उमा सिंह एवं उनके पति महेंद्र प्रताप सिंह द्वारा अपने गांव के प्राथमिक विद्यालय बतापुर सहित समूचे मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र स्थित विद्यालयों में वित्तीय अनियमितता सहित अन्य शिकायतें की है।

इसके अलावा ग्राम प्रधान उमा सिंह द्वारा कई मामलों मे जन सूचनाएं भी मांगी गई है जो आज तक उन्हें हस्तगत नहीं कराई गई जिसके बाद उनके द्वारा राज्य सूचना आयुक्त के यहां शिकायत भी कर दी है।

प्रधान का रिश्तेदार होने के नाते प्रकरण को समाप्त करने का बना रहे है दबाव

जिसमें बीएसए सहित उनके माता-पिता के विरुद्ध कार्यवाही की तलवार भी लटक रही है। उधर भी ऐसे शिक्षक विजय सिंह को महेंद्र प्रताप सिंह का रिश्तेदार बताते हुए उन्हें तलब कर समूचे शिकायती प्रकरण को समाप्त कराने की धमकी देते हैं।

घटना के पहले बीएसए कार्यालय से आया था फोन

मंगलवार को बीएसए ने अपने कार्यालय के लिपिक से शिक्षक विजय सिंह के फोन पर कॉल कराया और बताया कि बीएसए साहब आपको बुला रहे हैं। जिसके बाद शिक्षक विजय सिंह अपनी बाइक से बीएसए कार्यालय पहुंचे और बीएसए के सामने उपस्थित हुए।

बीएसए ऑफिस में शिक्षक की तबियत खराब

जहां बीएसए ने उन्हें जमकर फटकारा। कार्यालय से निकलते ही शिक्षक विजय सिंह को अचानक दिल का दौरा पड़ गया और वह गिर पड़े। कार्यालय परिसर में मौजूद लोग आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए और परिजनों को सूचना दी।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग