23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राम मंदिर उद्घाटन से पहले अयोध्या वासियों को बड़ी सौगात, वंदे भारत के बाद चलेगी अमृत भारत ट्रेन, जानें रूट, किराया और पूरा शेड्यूल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज अयोध्या से '2 अमृत भारत', और 6 'वंदे भारत' एक्सप्रेस ट्रेनों का शुभारंभ करेंगे। नई ट्रेनें पहले ही अयोध्या छावनी रेलवे स्टेशन पर आ चुकी हैं और पीएम मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। आइए जानते हैं अमृत भारत ट्रेनों का रूट, किराया और पूरा शेड्यूल।  

2 min read
Google source verification
Amrit Bharat train will run from Ayodhya After Vande Bharat know route fare and schedule

पीएम मोदी आज अयोध्या धाम स्टेशन से हरी झंडी दिखाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार को अयोध्या में परियोजनाओं के अलावा अमृत भारत और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। नई ट्रेनें पहले ही अयोध्या छावनी रेलवे स्टेशन पर आ चुकी हैं। अब पीएम मोदी के हरी झंडी दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से पीएम मोदी दो अमृत भारत और छह वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।

अमृत भारत एलएचबी पुश- पुल सुविधा से सुसज्जित सुपरफास्ट यात्री ट्रेनों की एक नई श्रेणी है। हालांकि, ये ट्रेनें गैर-वातानुकूलित कोचों के साथ आती हैं। बेहतर त्वरण के लिए इस ट्रेन के दोनों छोर पर लोको हैं। यह रेल यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान करता है, जैसे खूबसूरती से डिजाइन की गई सीटें, बेहतर सामान रैक, उपयुक्त मोबाइल धारकों के साथ मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, एलईडी लाइट्स, सीसीटीवी और एक सार्वजनिक सूचना प्रणाली आदि।

इन रूटों पर चलेंगी ट्रेनें
नई अमृत भारत ट्रेनें दरभंगा- अयोध्या- आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस और मालदा टाउन-सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनस (बेंगलुरु) अमृत भारत एक्सप्रेस के रूप में चलेंगी।

हरी झंडी दिखाई जाने वाली वंदे भारत ट्रेनों में श्री माता वैष्णो देवी कटरा- नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, अमृतसर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, कोयंबटूर- बैंगलोर कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस, मैंगलोर- मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस, जालना-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस, और अयोध्या- आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस।

प्रधानमंत्री क्षेत्र में रेल बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए 2300 करोड़ रुपये की तीन रेलवे परियोजनाएं भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। परियोजनाओं में रूमा चकेरी- चंदेरी तीसरी लाइन परियोजना शामिल है। जौनपुर- अयोध्या- बाराबंकी, दोहरीकरण परियोजना के जौनपुर- तुलसी नगर, अकबरपुर- अयोध्या, सोहावल- पटरंगा, और सफदरगंज- रसौली खंड, और मल्हौर-डालीगंज रेलवे खंड का दोहरीकरण और विद्युतीकरण परियोजना।

इतना होगा किराया
अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन में एक किमी से 50 किमी के अंदर यात्रा करने के लिए न्यूनतम टिकट की कीमत 35 रुपये है, जिसमें रिजर्वेशन और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं। रेलवे के एक अधिकारी की मानें तो अमृत भारत के स्लीपर और सेकेंड क्लास का किराया अभी चल रहीं मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों से 15 से 17 प्रतिशत महंगा होगा।

यह भी पढ़ें: कतर में होनी थी फांसी, मोदी सरकार की कूटनीतिक लाई रंग, आगरा में मनाई जाने लगी खुशियां