
ऐसा भी होता है : पति ने पहले पत्नी से माँगा खाना और फिर जाना पड़ा थाने
अयोध्या : पति-पत्नी के जीवन में अक्सर कई ऐसे मौके आते हैं जब दोनों में कुछ बातों को लेकर नोकझोंक और तीखी बहस भी हो जाती है | इन झगड़ों की वजह छोटी और बड़ी दोनों हो सकती है लेकिन अयोध्या में नौबत मारपीट तक आ पहुंची और वजह भी ऐसी हो जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे | जी हां एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है अयोध्या जिले के मवई थाना क्षेत्र के ग्राम नरौली में जहां पर एक पति ने अपनी पत्नी की सिर्फ इसलिए बेरहमी से पिटाई कर दी क्योंकि उसने खुद खाना निकाल कर देने की जगह अपनी बेटी से पिता को खाना देने के लिए कह दिया था | यह देखकर महिला का पति गुस्से से लाल हो गया और उसने अपनी पत्नी की पिटाई कर दी | पिटाई से नाराज पत्नी ने पुलिस को सूचना दे दी और पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है |
लोग इस बात की चर्चा कर रहे हैं कि आखिरकार इतनी छोटी सी बात पर क्यूँ हुआ इतना बड़ा विवाद
मिली जानकारी के मुताबिक नरौली गांव के रहने वाले राजू ने अपनी पत्नी से खाना परोसने के लिए कहा लेकिन उसकी पत्नी माया देवी ने खुद खाना नहीं परोसा और छोटी बेटी को खाना परोसने के लिए कह दिया | यह बात राजू को इतनी बुरी लगी कि उसने पहले अपनी पत्नी माया देवी को पीटा और उसके बाद अपनी बेटी को पीटने लगा | मामला बढ़ गया और पत्नी माया देवी ने पुलिस को सूचना दे दी | तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने राजू को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है | घटना को लेकर इलाके में भी तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है कि आखिरकार सिर्फ इतनी छोटी सी वजह को लेकर बात इतनी क्यों बढ़ गई की बात घर की दहलीज से निकल कर थाने की ड्योढ़ी तक आ गई |
Published on:
17 May 2019 08:36 am
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
