25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2 मुंह और 4 आंख वाला ‘अनोखा बछड़ा’…. धार्मिक नगरी में हुआ चमत्कार! देखने के लिए उमड़ी भीड़

Unique Calf: धार्मिक नगरी में एक गाय ने अनोखे बछड़े को जन्म दिया। इस बछड़े के 2 मुंह और 4 आंख हैं। बछड़े को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

less than 1 minute read
Google source verification
unique calf with two mouths and four eyes did miracle happen in religious city ayodhya

धार्मिक नगरी में पैदा हुआ 2 मुंह और 4 आंख वाला बछड़ा। फोटो सोर्स- Video Grab

Unique Calf: उत्तर प्रदेश के अयोध्या से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बीकापुर विकासखंड के पुरवा गांव में एक देसी गाय ने ऐसे बछड़े को जन्म दिया है, जिसने पूरे इलाके में हैरानी पैदा कर दी है। यह नवजात बछड़ा 2 मुंह और 4 आंखों वाला है, जिसे देखने के लिए गांव में लोगों की भीड़ जुट रही है।

अयोध्या में पैदा हुआ अनोखा बछड़ा

अजीब बनावट वाले इस बछड़े को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कुछ लोग इसे ईश्वर का चमत्कार मान रहे हैं, तो कुछ इसे दुर्लभ शारीरिक विकलांगता बता रहे हैं। जो भी हो, यह अनोखा बछड़ा इन दिनों गांव और आसपास के इलाकों में चर्चा का केंद्र बना हुआ है।

देसी गाय का है बछड़ा

बताया जा रहा है कि यह देसी गाय पंकज तिवारी की है। जानकारी के अनुसार रविवार को प्रसव के दौरान गाय को परेशानी होने लगी, जिसके बाद पशु चिकित्सक और पशु स्वास्थ्य कर्मियों की टीम को मौके पर बुलाया गया। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित प्रसव कराया, इसी दौरान इस अनोखे बछड़े का जन्म हुआ।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही बछड़े की तस्वीरें

इस अनोखे बछड़े की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसके चलते आसपास के गांवों और इलाकों में भी यह खबर आग की तरह फैल गई है। कुछ लोग इसे ईश्वरीय करिश्मा मान रहे हैं तो कुछ इसे चिकित्सकीय और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से समझने की कोशिश कर रहे हैं।

बछड़े के स्वास्थ्य पर लगातार नजर

फिलहाल बछड़े के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है और उसके जीवित रहने को लेकर पशु चिकित्सकों की निगरानी जारी है। गांव में यह घटना आस्था, विज्ञान और जिज्ञासा का केंद्र बनी हुई है, जिसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग