
वृद्ध महिला से व्हीलचेयर लेने की कही बात
राम मंदिर निर्माण समिति की दूसरे दिन की बैठक शुरू होने से पहले जन्मभूमि पथ का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारियों को एक महिला ने खूब खरी-खोटी सुनाई।
मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन सहित आला अधिकारी रहे मौजूद
मौके पर मौजूद मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र, कमिश्नर गौरव दयाल, डीएम नितीश कुमार व एसएसपी मुनिराज जी समेत तमाम अधिकारी महिला का जवाब सुन भौचक रह गए।
महिला के भड़कते ही अधिकारियों ने साधी चुप्पी
इसके बाद महिला ने जब अपनी बातों से अफसरों को आईना दिखाना शुरू किया तो किसी ने भी जवाब देना उचित नहीं समझा।
वृद्ध महिला से व्हीलचेयर लेने की कही बात
दरअसल निरीक्षण के दौरान मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने एक वृद्ध महिला श्रद्धालु को व्हील चेयर लेने की बात कही।
इसी दौरान वृद्धा के साथ मौजूद महिला पूनम बोल पड़ी साहब व्हील चेयर के लिए 300 रुपये मांगा जा रहा है।
अधिकारियों को सुनाई खरी खोटी
हम गरीब लोग रामलला का दर्शन करने के लिए महाराष्ट्र से किसी तरह यहां पहुंचे हैं। ट्रस्ट और जिला प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है कि वे श्रद्धालुओं की मदद करें।
देश के किसी भी मंदिर में जाइये तो श्रद्धालुओं की सुविधाओं का इंतजाम किया जाता है। लेकिन इतने बड़े राम जन्मभूमि में किसी भी बुजुर्ग व बीमार महिलाओं के कोई व्यवस्था नहीं है।
व्हील चेयर के लिए मांगा गया 300 रुपये
व्हील चेयर के लिए 300 रुपये मांगा जा रहा। यदि कोई श्रद्धालु इतने पैसे न दे सके तो यहां पर ट्रस्ट के होने का क्या फायदा?
नासिक में शिरडी हो या वाराणसी में काशी विश्वनाथ इन सभी स्थानों पर लगे पुलिसवाले बुजुर्गों का सहयोग करते हैं, लेकिन अयोध्या में बुजुर्गों के लिए कोई सुविधा नहीं है।
बैठक से पहले जन्मभूमि पद का हुआ निरीक्षण
आज मंदिर निर्माण समिति की बैठक से पहले सुग्रीव किला और राम जन्मभूमि तक बन रहे जन्मभूमि पथ का निरीक्षण करने पहुंचे थे।
जन्मभूमि पथ पर प्रवेश पर होंगे स्वागत द्वार और पहरेदार
निरीक्षण के दौरान यात्री सुविधाओं के लिए योजनाओं बना रहे डिजाइन एसोसिएट्स नोएडा के आर्किटेक्ट जय कानिटकर के द्वारा जन्मभूमि पथ पर बनाए जाने वाले का मुख्य द्वार सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी।
जन्मभूमि प्रवेश मार्ग पर बनेंगे स्वागत गेट
जन्मभूमि प्रवेश मार्ग पर दोनों तरफ स्वागत गेट बनाया जाएगा। जहां पर एक तरफ पथ यात्रियों के लिए व्हीलचेयर और दूसरे तरफ इलेक्ट्रिक व्हील के लिए टोकन काउंटर बनाया जाएगा।
परिसर में आने के लिए स्वागत करेंगे वालंटियर
इसके साथ ही राम मंदिर ट्रस्ट का एक हेल्प डेस्क और शौचालय की सुविधा होगी। इस गेट पर सुरक्षा के अधिकारियों के साथ राम मंदिर ट्रस्ट के भी वालेंटियर तैनात किया जाएगा।
जन्मभूमि पथ के बगल हो गई पार्किंग
तो वहीं सुग्रीव किला के पूरब दिशा स्थित पार्किग स्थल को भी ट्रस्ट को दिए जाने के लिए मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने जिला प्रशासनिक अधिकारियों से निर्देशित किया है।
उन्होंने ने कहा कि इस स्थल का प्रयोग और उस पर खर्च होने वाले धनराशि को ट्रस्ट ही करेगा।
राम मंदिर से पहले सुरक्षा बैरियरों से गुजरेंगे श्रद्धालु
वहीं जन्मभूमि पथ पर दो अलग अलग मार्ग होंगे जहां यात्री सुविधा और सुरक्षा की आधुनिक मशीनों से लैस किया जाएगा।
जन्मभूमि परिसर के सुरक्षा अधिकारी ने जानकारी दी कि यात्री सुविधा केंद्र में जाने के लिए मार्ग पर भीड़ नियंत्रण पर ध्यान रखते हुए 8 बैरियर होगा।
जहां एक्सरे मशीन, सही सुरक्षा के अन्य उपकरण भी मौजद होंगे। जिन्हें सितंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया है।
Published on:
28 Mar 2023 11:23 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
