18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राम मंदिर में नए अर्चकों की होगी नियुक्ति, पहले इन शर्तों को करना होगा पूरा

राम मंदिर में अर्चकों के प्रशिक्षण का कार्य अगले माह प्रारंभ कर दिया जाएगा जिसके लिए 31 अक्टूबर आवेदन की अंतिम तिथि रखी गई है

less than 1 minute read
Google source verification
अर्चकों के प्रशिक्षण के दौरान मिलेगी छात्रवृत्ति

अर्चकों के प्रशिक्षण के दौरान मिलेगी छात्रवृत्ति

राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले मंदिर में दैनिक रूप से श्रृंगार पूजन एवं भगवान के भोग की व्यवस्था को संपादित करने वाले अर्चकों की नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ किया जाएगा। जिसके लिए अर्चक ऑनलाइन आवेदन के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने वेबसाइट जारी किया है।

अधिकतम 30 वर्ष होना चाहिए नए अर्चकों की आयु

राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा के मुताबिक जिसके लिए पहले ही कुछ शर्ते निर्धारित के लिए कुछ शर्ते भी निर्धारित की है जिसमें बताया गया कि आवेदक की आयु 20 वर्ष से 30 वर्ष के मध्य हो इसके साथ ही पारंपरिक गुरुकुल शिक्षा प्राप्त हो और अयोध्या परिक्षेत्र में रहने वाले लोगों को वरीयता दी जाएगी। तो वहीं आवेदकों को पहले 6 माह की श्री रामानंदीय दीक्षा से युक्त हो।

अर्चकों के प्रशिक्षण के दौरान मिलेगी छात्रवृत्ति

इस प्रशिक्षण के साथ ही श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के द्वारा भोजन और आवास की व्यवस्था दी जाएगी विद्वान आचार्य द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा और प्रशिक्षित ऑन को प्रमाण पत्र भी जारी किया जाएगा ट्रस्ट के द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण कल के दौरान अर्चकों को ₹2000 मासिक छात्रवृत्ति भी दी जाएगी और अंतिम प्रक्रिया के तहत प्रशिक्षण के उपरांत निर्धारित चयन प्रक्रिया के द्वारा उत्कृष्ट अर्चकों का चयन किया जाएगा।

नवमी पर होगी नए अर्चकों की नियुक्ति

मिली जानकारी के मुताबिक आने वाली रामनवमी के दौरान राम मंदिर में नए अर्चकों की नियुक्ति की जानी है जिसके लिए नवंबर माह से ही अर्चकों के प्रशिक्षण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा लगभग 6 महीने तक चल प्रशिक्षण के दौरान अर्चकों को रहने और भोजन की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी देश के उत्कृष्ट विद्वानों के बीच प्रशिक्षण दिया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग