
अर्चकों के प्रशिक्षण के दौरान मिलेगी छात्रवृत्ति
राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले मंदिर में दैनिक रूप से श्रृंगार पूजन एवं भगवान के भोग की व्यवस्था को संपादित करने वाले अर्चकों की नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ किया जाएगा। जिसके लिए अर्चक ऑनलाइन आवेदन के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने वेबसाइट जारी किया है।
अधिकतम 30 वर्ष होना चाहिए नए अर्चकों की आयु
राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा के मुताबिक जिसके लिए पहले ही कुछ शर्ते निर्धारित के लिए कुछ शर्ते भी निर्धारित की है जिसमें बताया गया कि आवेदक की आयु 20 वर्ष से 30 वर्ष के मध्य हो इसके साथ ही पारंपरिक गुरुकुल शिक्षा प्राप्त हो और अयोध्या परिक्षेत्र में रहने वाले लोगों को वरीयता दी जाएगी। तो वहीं आवेदकों को पहले 6 माह की श्री रामानंदीय दीक्षा से युक्त हो।
अर्चकों के प्रशिक्षण के दौरान मिलेगी छात्रवृत्ति
इस प्रशिक्षण के साथ ही श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के द्वारा भोजन और आवास की व्यवस्था दी जाएगी विद्वान आचार्य द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा और प्रशिक्षित ऑन को प्रमाण पत्र भी जारी किया जाएगा ट्रस्ट के द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण कल के दौरान अर्चकों को ₹2000 मासिक छात्रवृत्ति भी दी जाएगी और अंतिम प्रक्रिया के तहत प्रशिक्षण के उपरांत निर्धारित चयन प्रक्रिया के द्वारा उत्कृष्ट अर्चकों का चयन किया जाएगा।
नवमी पर होगी नए अर्चकों की नियुक्ति
मिली जानकारी के मुताबिक आने वाली रामनवमी के दौरान राम मंदिर में नए अर्चकों की नियुक्ति की जानी है जिसके लिए नवंबर माह से ही अर्चकों के प्रशिक्षण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा लगभग 6 महीने तक चल प्रशिक्षण के दौरान अर्चकों को रहने और भोजन की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी देश के उत्कृष्ट विद्वानों के बीच प्रशिक्षण दिया जाएगा।
Published on:
22 Oct 2023 09:17 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
