
विवादित परिसर रामजन्मभूमि के बैरियर को तोड़ने के आरोप में हिंदू समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने दी गिरफ्तारी
अयोध्या : राम जन्म भूमि विवादित परिसर के बैरियर को तोड़ने की कोशिश में हिंदू समाज पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं पर दर्ज किए गए मुकदमे को लेकर आज हिंदी समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पुष्कर राय ने थाना राम जन्मभूमि में गिरफ्तारी दी।
बताते चलते हैं कि 14 अगस्त 2018 को अयोध्या में आयोजित रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष रहे दिवंगत महंत परमहंस दास की 15 वीं पुण्यतिथि पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ उपस्थित रहे। वहीं 14 अगस्त को ही हिंदू समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा अयोध्या कुच का कार्यक्रम भी प्रस्तावित था और इस प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सैकड़ों की संख्या में हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी व पुष्कर राय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता अयोध्या में जय श्री राम के नारे तथा सरकार विरोधी नारे लगाते हुए विवादित परिसर में घुसने के लिए परिसर के गेट नंबर 3 पर हिंदू समाज पार्टी के कार्यकर्ता जुड़ गए जहां काफी देर तक गेट के पास अफरा-तफरी मची रही इस दौरान धक्का-मुक्की में गेट का कुंडली में टूट गया था लेकिन सुरक्षा व्यवस्था पर्याप्त होने की कोई भी कार्यकर्ता बैरियर अंदर नहीं घुस सका वहीं इस घटना को लेकर थाना राम जन्मभूमि में राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी का प्रदेश अध्यक्ष पुष्कर राय सहित 4 दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके बाद नामजद पदाधिकारियों के गिरफ्तारी ना होने के कारण कोर्ट ने वारंट जारी कर दिया जिसके कारण आज हिंदू समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पुष्कर राय ने थाना राम जन्मभूमि में सरेंडर कर गिरफ्तारी दी हैं ।
गिरफ्तारी के दौरान हिंदू समाज पार्टी केेे प्रदेश अध्यक्ष पुष्कर राय ने बताया कि हिंदू समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं का शांति पूर्वक आंदोलन कर रहे थे इस दौरान कई बड़े अधिकारी भी अयोध्या में मौजूद थे जिन्होंने खुद भी एक बयान में कहा था कि किसी भी प्रकार का बैरियर नहीं तोड़ा गया है लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासन के लोग हिंदू समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं पर अनगिनत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था जिसके कारण आज हम अपने गिरफ्तारी के लिए रामजन्मभूमि थाने आए हुए हैं।
Published on:
02 Apr 2019 04:30 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
