3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माफिया अजय सिंह सिपाही हुआ गिरफ्तार, जेल जाने से पहले BJP नेता पर हत्या कराने का आरोप

राजस्थान मेहंदीपुर बालाजी मंदिर से गिरफ्तार हुआ माफिया अजय सिंह सिपाही को देर शाम पुलिस लेकर पहुंची अयोध्या मजिस्ट्रेट ने भेजा जेल

2 min read
Google source verification
माफिया अजय सिंह सिपाही हुआ गिरफ्तार, जेल जाने से पहले BJP नेता पर हत्या कराने का आरोप

माफिया अजय सिंह सिपाही हुआ गिरफ्तार, जेल जाने से पहले BJP नेता पर हत्या कराने का आरोप

अयोध्या। अंबेडकरनगर के माफिया अजय सिंह सिपाही को राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी मंदिर से गिरफ्तारी के बाद देर शाम अयोध्या पहुंचते ही मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद जेल भेज दिया गया है। इस दौरान माफिया अजय सिंह सिपाही ने भाजपा नेता अवधेश द्विवेदी पर खुद की हत्या कराए जाने का आरोप लगाया है।

राजस्थान से गिरफ्तार कर अयोध्या पहुंची पुलिस

दरसल अजय सिंह सिपाही पर गैंगस्टर मामले में अयोध्या कोर्ट से 17 तारीख को गैर जमानती वारंट जारी हुआ था। जिसके बाद अंबेडकर नगर थाने की महरुआ पुलिस ने राजस्थान प्रांत के मेहंदीपुर बालाजी मंदिर से माफिया अजय सिंह सिपाही को किया था। राजस्थान से पहले लाई अयोध्या की नगर कोतवाली और फिर बाद में मेडिकल के उपरांत रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने के बाद रात में ही जेल भेज दिया है।

राजनीति के दबाव में हो रही कार्यवाही : अजय सिंह सिपाही

माफिया अजय सिंह सिपाही ने बताया कि अंबेडकरनगर में 18 तारीख को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का प्रोग्राम था। जहां हमारे कई हजार लोग पहुंचे थे और 20 तारीख को अमृत महोत्सव का कार्यक्रम चल रहा था उसको लेकर के वहां के पूर्व भाजपा प्रत्याशी अवधेश त्रिवेदी जो लगातार पांच वर्षों से मेरी हत्या कराने की कोशिश कर रहे हैं। वह चाहते हैं कि मैं विधानसभा चुनाव न लड़ सकूं इसलिए प्रशासन को गुमराह कर 16 तारीख को मेरे खिलाफ वारंट कराया जाता है और तत्काल मुझे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को भी भेज दिया जाता है। जहां मैं पूरे परिवार के साथ राजस्थान बालाजी दर्शन करने गया था। वहीं कहा कि मेरी हत्या कराने की साजिश रची जा रही है। अवधेश द्विवेदी चाहते हैं कि मैं विधानसभा चुनाव न लडू इसलिए मेरी हत्या कराने में अमादा है लेकिन मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए पूरा परिवार जाएगा। वही बताया कि यह पूरी घटना सुनियोजित तरीके से किया जा रहा है।