13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धार्मिक नगरी अयोध्या में बनेगी एशिया की सबसे बड़ी संगीत अकादमी, बनेंगे 15 ऑडिटोरियम

भूमि पूजन के बाद कुलपति मनोज दीक्षित ने कहा कि इस संगीत अकादमी के बनने से पर्यटन और रोजगार की दिशा में एक बड़ा अवसर उपलब्ध होगा...

less than 1 minute read
Google source verification
Asia big Sangeet Academy in Ayodhya

धार्मिक नगरी अयोध्या में बनेगी एशिया की सबसे बड़ी संगीत अकादमी, बनेंगे 15 ऑडिटोरियम

अयोध्या. डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में बनने वाली एशिया की सबसे बड़ी संगीत कला अकादमी का भूमि पूजन कुलपति मनोज दीक्षित ने किया। यह संगीत अकादमी मलिका-ए-गजल, पद्म श्री, पद्म भूषण बेगम अख्तर के नाम पर बनेगी।

शास्त्रीय संगीत और लोककलाओं को संरक्षित करने की मुहिम

भूमि पूजन के बाद कुलपति मनोज दीक्षित ने कहा कि इस संगीत अकादमी के बनने से पर्यटन और रोजगार की दिशा में एक बड़ा अवसर उपलब्ध होगा। विश्वविद्यालय के साथ ही अयोध्या को हम वैश्विक पटल पर स्थापित कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि अयोध्या के मंदिरों में गाए जाने वाले भजनों को लयबद्ध और सुरबद्ध किया जा सकेगा। डॉ राममनोहर लोहिया विश्वविद्यालय कार्य परिषद और बेगम अख्तर संगीत अकादमी बोर्ड के सदस्य ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि इस अकादमी के निर्माण से शास्त्रीय संगीत और लोक कलाओं को संरक्षित करने का कार्य किया जाएगा।

कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित की बेहतरीन पहल

ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि इस संगीत अकादमी में 15 ऑडिटोरियम बनाए जा रहे हैं। जिससे एक दिन में 15 सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जा सकते हैं। एक म्यूजियम भी बनाया जाएगा, जिसमें संगीत से जुड़ी हुई तमाम महान विभूतियों के साज आवाज को भी संरक्षित किया जाएगा। सिंह ने बताया कि इस अकादमी के निर्माण में विश्वविद्यालय पुरातन छात्र भी अपना योगदान करेगी। लगभग 70 करोड़ की लागत से बनने वाली यह संगीत अकादमी एशिया की सबसे बड़ी संगीत अकादमी होगी।