19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संतों के श्राप से दहल उठा अतीक का परिवार, गुस्से में संतों ने कही बड़ी बात

उत्तर प्रदेश में अतीक अहमद और उनके गुर्गों पर चल रही कार्रवाई पर अयोध्या के संतो ने भी शूट एंड साइट की मांग की है।

2 min read
Google source verification
उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े लोगों को गोली मारने की मांग

उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े लोगों को गोली मारने की मांग

यूपी के प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े लोगों पर योगी सरकार की बुलडोजर कार्रवाई से आपत्ति करने वाले राजनेताओं पर अयोध्या के संत भड़क है।

उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े लोगों को गोली मारने की मांग

यूपी और चर्चित उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े लोगों को फांसी देने या गोली मारने की मांग अयोध्या के साधु संत कर रहे हैं।

कार्यवाही से राजनीतिक पार्टियों में खलबली

संतों का मानना है कि घटना के बाद आरोपियों पर योगी सरकार सख्त हुई तो राजनीतिक पार्टियों में भी खलबली मच गई है।

अतीक अहमद के परिवार को बुलडोजर का डर

बाबा की बुलडोजर कार्रवाई का खौफ आज अतीक अहमद और उनके परिवार के साथ उनके गुर्गों को महसूस हो रहा है।

आज नहीं हुआ कार्रवाई तो फिर फैला सकते हैं आतंक

संतों का मानना है कि जब भी बदलेगी तो ऐसे लोगों को संरक्षण देने वाले लोगो फिर से यूपी में आतंक फैलाएंगे।


अतीक और उनके गुर्गों की रही राक्षस में प्रवृत्ति

अयोध्या के युवा संत दिवाकर आचार्य ने कहा कि अतीक अहमद तथा उसके गुर्गे और उसका बेटा असद जितने भी लोग इस हत्याकांड में शामिल थे। उनकी मानसिकता कहीं ना कहीं राक्षसिय प्रवृत्ति की थी।

अपराधियों पर दर्ज हैं हजारों मुकदमे

अतीक जैसे लोगो पर हजारों अपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं। ऐसे लोगों को चाहिए कि उत्तर प्रदेश सरकार तत्काल प्रभाव से तत्काल शूट एंड साइट का आदेश दें।

जितने लोग इस तरह के असंवैधानिक लोग देश की धज्जियां उड़ाने चेष्टा रखते हैं। चाहे वह अतीक अहमद हो या मुख्तार अंसारी किसी को छोड़े नहीं जाना चाहिए।

हॉस्टल में आश्रय देने वाले लोगों की हो जांच

वहीं आचार्य सत्येंद्र दास वेदांती ने कहा कि प्रयागराज हत्याकांड के बाद अपराधियों को मुस्लिम हॉस्टल में प्रसय दिए जाने के मामले पर कहा कि यह घटना घोर निंदनीय विषय है।

ऐसे विद्यालय के हॉस्टल संचालकों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। जिस प्रकार से अतीक पर अपराधिक कार्य करने को लेकर कार्रवाई की जा रही है उसी तरह अपराधियों को संरक्षण देने वालों पर भी कार्रवाई हो।

ब्लूस्टार जैसी कार्रवाई करे सरकार

वही महंत वरुण महाराज कहा कि कांग्रेस सरकार इंदिरा गांधी के समय भी अमृतसर में किसी प्रकार की ब्लू स्टार कार्यवाही की थी। उसी तरह प्रयागराज घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

अवधेश महाराज ने सीएम योगी के बुलडोजर की कार्यवही का समर्थन करते हुए कहा कि यूपी से अपराध को खत्म करना है तो इस प्रकार की कार्यवाही होनी चाहिये।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग