9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पत्नी से मिलने ससुराल आया था पति, धारधार हथियार से काट दिया गला, परिवार के खिलाफ की थी कोर्ट मैरिज

अयोध्या पत्नी से मिलने गए पति पर ससुराल वालों ने कर दिया हमला, घायल पति को लखनऊ रेफर किया गया ।

less than 1 minute read
Google source verification
पत्नी से मिलने गए पति पर धारदार हथियार से हमला

पत्नी से मिलने गए पति पर धारदार हथियार से हमला

अयोध्या जनपद के तारुन थाना क्षेत्र में अपनी पत्नी से मिलने गए पति पर तेज धारदार हथियार से हमला कर हत्या करने की कोशिश किया गया। अधिक खून बहने की वजह से पुलिस ने देर रात उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सक ने लखनऊ रेफर कर दिया।


कोर्ट मैरिज कर युवती से युवक से की थी विवाह


अयोध्या जनपद हैदरगंज थाना क्षेत्र के सिन्होरिया गांव निवासी युवक 29 वर्षीय भानू प्रताप वर्मा अपने ननिहाल तारुन थाना क्षेत्र के रामपुरभगन बाजार में रहता था।


इसी दौरान उसका तारुन थाना क्षेत्र के ही माहनमऊ निवासी तथा रामपुरभगन बाजार में दुकान करने वाले बद्री प्रसाद कसौधन की पुत्री से प्रेम प्रसंग हो गया। परिवार के विरोध के बावजूद अंजलि ने अम्बेडकर नगर के शिवबाबा मंदिर में शादी और फिर कोर्ट मैरिज कर ली।


पत्नी से मिलने गए पति मिला खून से लथपथ


मामले में पंचायत के बाद बहू भोज का भी आयोजन किया गया। शुक्रवार की शाम भानू प्रताप अपनी पत्नी से मिलने गया था। हालांकि वह खून से लथपथ और बेसुध मिला।


जानकारी पर पुलिस ने उसको जिला अस्पताल पहुंचाया तो इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डा. शिशिर श्रीवास्तव ने हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया।


यह भी पढ़ें : अयोध्या समेत देश के अन्य कैंटोनमेंट बोर्ड ने निकाली भर्तियां, जाने कैसे करें आवेदन


यूपी के परिवार वालों ने किया हमला


डॉक्टर ने बताया कि युवक के गले के बीचों बीच और सीने पर बायीं तरफ तेज धारदार हथियार से प्रहार का निशान मिला है। गला कटने से काफी खून बह गया है।

बता दें कि चर्चा है कि हमला युवती के परिवार वालों ने किया। फिलहाल अभी पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है।