
पितृपक्ष में पूर्वजों के ज्योतिष आंकड़े
Ayodhya. हिन्दू परंपरा में भद्रा माह की पूर्णिमा से लेकर अश्विन माह की अमावस्या तिथि तक पितृपक्ष का माह रहता है। जिनके आत्मा की शांत के लिए अनेको उपाय किया जाता हैं। इस वर्ष पितृपक्ष 29 सितंबर से प्रारम्भ हो रही है।
पितृपक्ष में पूर्वजों के ज्योतिष आंकड़े
पितृपक्ष में पिंडदान करना, श्राद करना और तर्पण देना हिन्दू परंपरा है। और बेहद शुभ माना जाता है। मान्यता है कि पितृपक्ष में हमारे पूर्वज धरती पर आते हैं। ज्योतिष का मानना है कि यदि पितृपक्ष के दौरान अपने सपनों में पूर्वजों देखते हैं। तो आपके भविष्य के लिए बड़ा संकेत है। जिसे शास्त्र में शुभ माना जाता है। जो आपके जीवन में भी बदलाव ला सकता है।
कब आती है पूर्वजों की याद
पितृपक्ष में लोग अपने पूवजों को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के अलग अलग उपाय करते हैं। ज्योतिष शास्त्री पंडित कलकीराम की माने तो इस पक्ष में पूर्वजों के पृथ्वी पर आते है। जिसके कारण जातक को अपने पित्ररों की याद आने लगती है। और यही कारण अक्सर लोगों को अपने पितरों के सपने दिखाई देते हैं।
पूर्वज सपनों में देते हैं शुभ संकेत
पितृपक्ष में अपने सपने में पूर्वज आपकी तरफ हाथ बढ़ाते हुए दिखाई दें तो शुभ संकेत है। और आपके पूर्वज आपसे प्रसन्न हैं। और शास्त्रों के मुताबिक जीवन मे आने वाली कठिनाइयाँ समाप्त होने जा रही है। और जीवन मे कुछ नया होने जा रहा है।
सपनों में शांत दिखे पूर्वज तो दाम्पत्य जीवन मे भर जाएगी खुशी
पितृपक्ष में पूर्वजों के सपने में शांत दिखाई देते हैं तो इसका मतलब होता है किआपके पूर्वज परिवार और दाम्पत्य जीवन मे शांति चाहते हैं। ऐसे में अपने पूर्वजों को खुश रखने के लिए विधिवत पूजन पिंडदान, श्राद करना चाहिए।
पूर्वज आपको मिठाई खिलाते दिखे सपने
पितृपक्ष के दौरान आपके पूर्वज आपको मिठाई खिलाते हुए सपने में दिखाई दे तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है इसका अर्थ होता है कि आपके पूर्वज आप पर प्रश्न है और आपको जल्दी कोई नई खुशखबरी मिलने जा रही है।
पूर्वजों के सपने से बदलेंगी किस्मत
पितृपक्ष में आपके पूर्व जे सपने में बाल कंघी करते हुए दिखाई दे तो इसका मतलब है कि आपके ऊपर आने वाली परेशानियां मुसीबत टल जाएंगी। यही नहीं यदि आपके पूर्वज आपसे बात करते नजर आ रहे हैं तो इसका मतलब कि आप जल्द ही कोई बड़ी सफलता मिलने जा रही है।
Published on:
21 Sept 2023 08:23 am
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
