1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ayodhya: अयोध्या में दिल दहला देने वाली वारदात, सिंचाई करने गए किसान की गला रेत कर हत्या इलाके में फैली सनसनी

Ayodhya News: अयोध्या में दिल को दहला देने वाली वारदात सामने आई है। सिंचाई करने गए किसान की गला रेत हत्या कर दी गई। खून से सना शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है।

2 min read
Google source verification
Ayodhya

कलंदरपुर थाना फोटो सोर्स पुलिस के ट्विटर अकाउंट से

Ayodhya News: अयोध्या जिले में खेत में सिंचाई कर रहे किसान की गला रेत कर हत्या कर दी गई। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। मंगलवार सुबह किसान का खून से सना शव लोगों ने देखा। इसकी सूचना परिजनों को दी। हत्या की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आसपास के लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरे घटनाक्रम की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।

Ayodhya News: अयोध्या जिले की पूरा कलंदर थाना के गांव पलिया गोवा के रहने वाले सेवानिवृत कर्मचारी राम प्रकाश यादव के इकलौते बेटे नागेंद्र कुमार उर्फ सोनू 40 वर्ष की बीती रात घर से थोड़ी दूर पर धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई। घटना को उसे समय अंजाम दिया गया। जब वह धान की रोपाई करने के लिए खेत में पानी भरने गए थे। मंगलवार की सुबह जब गांव के लोगों ने खेत के पास खून से लतपथ उनका शव देखा। तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। हत्यारो ने घर का चिराग ही बुझा दिया। यह खबर जंगल में आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई। देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें:Gonda: डीएम की सख्त कार्रवाई, घटिया निर्माण देखते ही इण्टरलॉकिंग उखाड़ने के आदेश,सन्न रह गए नगर पालिका के अधिकारी

प्रभारी निरीक्षक बोले- पूरे घटनाक्रम की बारीकी से जांच की जा रही

इस संबंध में पूरा कलन्दर थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। मौके पर पुलिस टीम गई थी। किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।