
Ayodhya Accident
Ayodhya Accident: अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर एक ट्रक से ट्रैवलर और कार की टक्कर से भीषड़ हादसा हो गया। हादसे में एक लैब टेक्नीशियन समेत तीन लोगों की मौत हो गई। ट्रैवलर सवार 15 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को रुदौली सीएचसी में भर्ती कराया गया।
कोतवाली रुदौली के कूड़ा सादात के पास एक ट्रक ड्राइवर अपनी गाडी मोड़ रहा था तभी एक ट्रैवलर तेजी से आकर ट्रक से टकरा गई। ट्रैवलर के पीछे आ रही कार ट्रैवलर से टकरा गई। कार में सवार लैब टेक्नीशियन और दो छात्राओं की मौत हो गई। कार सवार अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे थे।
हादसे के बाद कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा इतना भीषड़ था कि कार पूरी तरह से चपटी हो गई जिसके कारण लोग उसमे फंस गए। कार चला रहे लैब टेक्नीशियन के शव को बाहर निकालने के लिए कार को काटना पड़ा उसके बाद उनका शव बाहर निकाला गया।
अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे सड़क हादसे में देवरिया निवासी मोहम्मद हुसैन, कन्नौज निवासी रचना और उपासना की मौत हो गई है। मोहम्मद हुसैन मेदांता हॉस्पिटल में लैब टेक्नीशियन थे और रचना और उपासना मेडिकल की स्टूडेंट्स थीं।
हादसे में टकराई ट्रैवलर में सुनील जायसवाल, संदीप जयसवाल, वंदना जायसवाल, आशीष जायसवाल, गौरी जायसवाल, सुति जयसवाल, गरिमा जायसवाल, रीना जायसवाल, रणधीर सिंह, तृप्ति जायसवाल, पूजा जायसवाल, मीना देवी, पीहू गंभीर रूप से घायल हैं जिनका उपचार चल रहा है।
Published on:
15 Nov 2024 11:03 am
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
