20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या: पन्नी बैन के बाद अब इस चीज में ले जाकर रामलला को प्रसाद चढ़ाएंगे श्रद्धालु, जारी हुए निर्देश

अयोध्या में रामलला को अब प्रसाद चढ़ाया जा सकेगा। प्रशासन ने पालिथीन पर बैन के बाद उसका विकल्प तलाश लिया है.

2 min read
Google source verification
Ayodhya news

Ayodhya news

अयोध्या. अयोध्या में रामलला को अब प्रसाद चढ़ाया जा सकेगा। प्रशासन ने पालिथीन पर बैन के बाद उसका विकल्प तलाश लिया है, जिसके बाद श्रद्धालुओं और प्रसाद बेचने वाले व्यापारियों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई है। गौरतलब है कि पारदर्शी पन्नी में ही श्रद्धालू राम जन्मभूमि परिसर में प्रसाद ले जाया करते थे, लेकिन 27 अक्टूबर से पन्नी पर लगे बैन के चलते रामलला को लगने वाला भोग श्रद्धालु मंदिर में नहीं ले जा पा रहे थे। इससे श्रद्धालुओं में मायूसी थी तो वहीं दुकानदार निराश थे। लेकिन जिला प्रशासन ने इसका विकल्प ढ़ूंढ निकाला है।

ये भी पढ़ें- कमलेश तिवारी की पत्नी ने कहा- जब भाजपा का कोई मंत्री-विधायक मरेगा तो 30 लाख रुपए मैं दूंगी

कपड़े के थैले में ले जाया जाएगा प्रसाद-

अब जिला प्रशासन ने रामलला का प्रसाद चढ़ाए जाने को लेकर नई व्यवस्था के तहत पारदर्शी कागज व कपड़े की थैली में प्रसाद ले जाने की अनुमति दी है। प्रसाद बेचने वाले को अब प्रत्येक थैलियों पर अपने नाम नंबर का मोहर के साथ प्रसाद का वजन और उसका मूल्य भी छापना होगा। राम जन्मभूमि पर सुरक्षा की दृष्टि के तहत प्रसाद के ले जाने की इस नई व्यवस्था को प्रशासन ने अनुमति दी है।

ये भी पढ़ें- कमलेश तिवारी के बाद वसीम रिजवी को मिली जान से मारने की धमकी, इन बड़े हिंदू नेताओं ने कहा यह

अयोध्या मंडलायुक्त व रामजन्मभूमि के रिसीवर मनोज मिश्रा ने बताया कि रामजन्मभूमि में प्रसाद चढ़ाए जाने पर रोक नहीं लगाई गई थी। बल्कि पॉलिथीन में प्रसाद ले जाने को रोका गया था, जिसके कारण श्रद्धालु प्रसाद नहीं ले जापा रहे थे, लेकिन अब नई व्यवस्था के तहत पारदर्शी थैली में प्रसाद को श्रद्धालु रामजन्मभूमि में ले जाकर रामलला को चढ़ा रहे हैं। वहीं उन्होंने आगे बताया कि सुरक्षा के मानक के अनुसार प्रसाद के थैलियों पर नाम और मूल्य अंकित करने का निर्देश पहले से लागू है, जिसका अब सख्ती से पालन कराया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग