रामनवमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। भगवान की भक्ति में लीन श्रद्धालु अपने आराध्य देव के जन्मोत्सव की प्रतीक्षा में पलक पावड़े बिछाए रहे।
दोपहर के 12 बजे कनक भवन व श्रीराम जन्मभूमि परिसर स्थित अस्थाई मंदिर सहित कई मठ मंदिरों में घंटा-घड़ियाल बजने लगा और जैसे ही भगवान का जन्म हुआ तो चोरों तरह केवल भये प्रगट कृपाला, दीनदयाला कौशल्या हितकारी, हरषित महतारी, तनमुनहारी अद्भुत रूप बिचारी की ध्वनि से पूरी अयोध्या गुंजायमान हो उठी।